मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Oct 13, 2021, 11:06 AM IST

Updated : Oct 13, 2021, 11:16 AM IST

ETV Bharat / state

J&K Fake Arms License Case: भिंड के कचनाव पहुंची सीबीआई टीम, पूर्व बीएसएफ़ जवान के घर की तलाशी

जम्मू-कश्मीर फर्जी आर्म्स लाइसेन्स केस में पूर्व बीएसएफ जवान प्रमोद चौधरी के घर की तलाशी CBI ने ली.

In Jammu and Kashmir Fake Arms License Case CBI team searched  Former BSF Jawan Pramod Chaudhary house in Bhind
जम्मू-कश्मीर फर्जी आर्म्स लाइसेन्स केस में पूर्व बीएसएफ जवान प्रमोद चौधरी के घर की तलाशी CBI ने ली

भिंड। जम्मू-कश्मीर फर्जी आर्म्स लाइसेन्स मामले में CBI ने देश भर के 41 जगहें पर दबिश दी है, जिसमें CBI की एक टीम भिंड के मेहगांव में भी पहुंची और बीएसएफ़ में नौकरी कर चुके एक जवान के घर पहुंच कर तलाशी ली. ये जानकारी CBI द्वारा एक प्रेस नोट के जरिये दी गयी है.

देश भर में भिंड समेत 41 जगहों की सर्चिंग
जानकारी के मुताबिक़ जम्मू-कश्मीर में कुछ साल पहले हुए फ़र्ज़ी शस्त्र लाइसेन्स रेकेट का खुलासा हुआ था, जिसके बाद साल 2019 से CBI ने मामले की जांच शुरू की. इसी सम्बंध में CBI द्वारा एक साथ 41 जगहों पर सर्चिंग की गयी इनमें श्रीनगर, अनंतनाग, बेनिहाल, दिल्ली, लेह समेत मध्य प्रदेश के भिंड में भी CBI टीम पहुंची थी.

आतंकवाद और ड्रग्स मामला: दिल्ली, J&K के कई ठिकानों पर NIA की छापेमारी

पूर्व BSF जवान के घर खंगाले दस्तावेज
गुप्त रूप से हुई इस कार्रवाई की भनक किसी को भी नहीं लगी, बाद में जानकारी मिली कि मेहगांव के कचनाव ग्राम का निवासी और पूर्व बीएसएफ जवान प्रमोद चौधरी (Former BSF Jawan Pramod Chaudhary) इस मामले में संदेह के घेरे में हैं जिसके चलते टीम ने प्रमोद के घर तलाशी ली और टीम कुछ दस्तावेज उसके घर से बरामद कर रवाना हो गयी. बता दें कि स्थानीय पुलिस को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी.

Last Updated : Oct 13, 2021, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details