भिंड। कोरोना जैसी महामारी से हर कोई जूझ रहा है, वहीं आज हनुमान जंयती के मौके पर भी इसका सीधा असर देखने को मिला. जिले के प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर दंदरौआ धाम पर भी लॉकडाउन का असर देखने को मिला.
कोरोना का असर, हनुमान जयंती पर दंदरौआ धाम में पसरा रहा सन्नाटा - lockdown
भिंड के प्रसिद्ध और प्राचीन मंदिर में हनुमान जंयती के दिन लॉकडाउन का असर देखने को मिला. जहां मंदिर के पुजारियों ने ही भगवान की पूजा की और लोगों से घरों में रहने की अपील की.
हजारों साल पुराने दंदरौआ धाम में वैसे तो डॉक्टर हनुमान के दर्शन को हर मंगलवार और शनिवार हजारों श्रद्धालु देश के कोने -कोने से पहुंचते हैं. वहीं हनुमान जयंती के दिन यह आंकड़ा 50 हजार तक पहुंच जाता है. लेकिन कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन की वजह से इस बार हनुमान जयंती के दिन पूरा मंदिर खाली पड़ा रहा, हनुमान जयंती पर होने वाली पूजा भी भक्तों की अनुपस्थिति में ही मंदिर के महंत और पुजारियों ने पूरी की.
दंदरौआ धाम के महंत श्री रामदास महाराज ने बताया कि देश में कोरोना महामारी का संकट हैं, इसलिए उन्होंने अपने सभी भक्तों से अपील की है कि वह अपने घर में ही विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करें.