भिंड। मेहगांव थाने में ड्यूटी करने वाले होमगार्ड सैनिकों ने अब मेहगांव थाना पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. एक आवेदन अपने अधिकारियों को सौंपते हुए अपने साथ हुई अभद्रता की जानकारी देकर मामले में जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की है. वही भिंड स्थित होमगार्ड जिला मुख्यालय में पदस्थ अधिकारियों ने मामले पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा एसपी से चर्चा कर कार्रवाई कराने की बात कही है.
पुलिसकर्मियों ने होमगार्ड जवानों से की गाली गलौज, पीड़ित सैनिकों ने SI समेत 2 आरक्षकों के खिलाफ दिया आवेदन - application against abuse
भिंड के मेहगांव थाने में होमगार्ड सैनिकों के साथ हुई अभद्रता को लेकर होमगार्ड जवानों ने भिंड जिला मुख्यालय में एएसआई अलबीर सिंह को मामले में कार्रवाई कराने के लिए आवेदन दिया है. साथ ही मामले में कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस के अलावा सभी जगहों पर सुरक्षा के लिए होमगार्ड जवानों की पहरेदारी भी बैठाई जाती है. उनकी भी ड्यूटी लगाई जाती है लेकिन इन दिनों मेहगांव थाने में होमगार्ड जवानों के साथ थाने में पदस्थ पुलिसकर्मियों द्वारा ही अभद्रता हो रही है. यह आरोप जिला मुख्यालय से मेहगांव थाने में ड्यूटी पर लगाए गए होमगार्ड जवानों ने की है. पीड़ित होमगार्ड जवानों ने बताया कि हाल ही में उनकी ड्यूटी मेहगांव थाने में लगाई गई थी, जहां उनका गांव नगर में पहरा देने का काम था. पिछले कई दिनों से लगातार ड्यूटी कर रहे थे लेकिन दिन की पूरी ड्यूटी लगाने के बाद जब रात 9 बजे से 12 बजे की फिर पहरेदारी के लिए ड्यूटी लगाई गई. तो पीड़ित होमगार्ड सैनिक पान सिंह तोमर ने इस बात पर आपत्ति जताते हुए ड्यूटी लगाने वाले मेहगांव थाने में पदस्थ एचसीएम रामसेवक बराधिया से बात करने की कोशिश की. तो वह गाली गलौज करते हुए उन्हें ड्यूटी से रिलीव करने की धमकी देने लगे.
जब साथ में मौजूद कुछ अन्य होमगार्ड सैनिकों ने भी इस बात का विरोध किया तो मौके पर मौजूद एचसीएम के साथ एक अन्य आरक्षक ने भी उनके साथ अभद्रता और गाली गलौज करना शुरू कर दी. साथ ही उनके कमांडेंट को लेकर भी भद्दी गालियां दी. जिस पर पीड़ित पान सिंह तोमर ने मामले की जानकारी अपने होमगार्ड कमांडेंट को फोन पर दी. जिसके बाद मौके पर पहुंचे मेहगांव थाने में पदस्थ एसआई सुरेश शर्मा ने भी जाते ही होमगार्ड सैनिकों को गालियां देते हुए आरक्षक से होमगार्ड सैनिकों को रिलीव कर भिंड रवानगी कराने की बात कही. ना मानने पर उन्हें झूठा प्रकरण बनाकर हवालात में डालने की चेतावनी भी दे डाली. इस पूरे घटना से आहत होमगार्ड जवानों ने भिंड जिला मुख्यालय में एएसआई अलबीर सिंह को मामले में कार्रवाई कराने के लिए आवेदन दिया है. वहीं होमगार्ड एसआई का कहना है कि उन्होंने मामले की जानकारी अपने कमांडेंट को दे दी है और उनके आते ही जल्द भिंड पुलिस अधीक्षक से जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.