भिंड। आए दिन हो रहीं घटनाओं को देखते हुए शहर में लड़कियों को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी जा रही है. जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने निशुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की है. जिसमें बेटियों को खुद की रक्षा करने के लिये प्रशिक्षित किया जा रहा है. इस कैंप में स्कूली और कॉलेज की छात्राओं को जूडो कराटे के साथ ही बाक्सिंग और ताइक्वांडो के गुर भी सिखाए जा रहे हैं.
विंटर कैंप में छात्राएं सीख रहीं आत्मरक्षा के गुर, सेल्फ डिफेंस की दी जा रही ट्रेनिंग
भिंड में जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने निशुल्क सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग कैंप की शुरुआत की है. कैंप में स्कूली और कॉलेज की छात्राओं को जूडो कराटे के साथ ही बाक्सिंग और ताइक्वांडो के गुर सिखाए जा रहे हैं.
छात्राएं ले रही हैं सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग
इस कैंप में आत्मरक्षा की ट्रेनिंग के साथ ही सामने वाले पर कैसे हमला करना है ये भी बताया जा रहा है. छात्राओं का कहना है कि आज का माहौल ऐसा हो चुका है कि हर लड़की को सेल्फ डिफेंस आना चाहिए. ताकि समय आने पर वे किसी भी स्थिति से खुद निपट सकें.
वहीं जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के कोच जावेद खान बताते है की यह शिविर पूरी तरह निशुल्क हैं. अभी रविवार तक कैंप चलाया जाएगा. यदि इन बच्चियों की इच्छा और आगे सीखने की रही तो अवधि बढ़ा दी जाएगी.
Last Updated : Dec 16, 2019, 4:12 PM IST