भिंड। जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश में एनकाउंटर हुए गैंगस्टर विकास दुबे के हथियार को जब्त कर लिया है, जिसमें एक अमेरिकन सेमी ऑटमैटिक रायफल और एक 12 बोर दुनाली बंदूक शामिल है.
भिंड से जब्त गैंगस्टर विकास दुबे के हथियार, 2 आरोपी गिरफ्तार - विकास दुबे के हथियार जब्त
भिंड जिले की पुलिस ने कानपुर के गैंगस्टर विकास दुबे के हथियार जब्त किए है. साथ ही 2 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.
बता दें कि, पुलिस ने दो अलग-अलग जगह से मृत विकास दूबे के हथियार जब्त किए. साथ ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.
भिंड के 2 आरोपियों से बरामद हुई बंदूकें
सीएसपी आनंद राय से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपियों का नाम आकाश कुशवाह और अभिषेक शर्मा है, जिनसे एक अमेरिकन सैमी ऑटोमैटिक राइफल और एक बोर दुनाली बंदूक जब्त की गई. जब उनसे इनकी जानकारी ली गई, तो उन्होंने विकास दुबे की बंदूकें होना बताया. इस कार्रवाई में डीएसपी मोतीलाल कुशवाहा समेत पुलिस टीम की अहम भूमिका रही.