भिंड। भिंड व्यापार मेला की शुरुआत होने वाली है, लेकिन इस साल हालात कुछ अलग हैं. इस बार मेला ग्राउंड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. जहां झूला सेक्टर तैयार होता है, वहां नगर पालिका रोजाना शहर भर का कचरा फेंक रहा है. लोग गंदगी और बदबू से त्रस्त हैं.
व्यापार मेला ग्राउंड में लगा गंदगी का अंबार, बदबू और गंदगी में रहने को मजबूर मेला व्यापारी
भिंड में आकर्षण का केंद्र, भिंड व्यापार मेला शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है. नगर पालिका और जिला प्रशासन मेला ग्राउंड में लगी गंदगी से परेशान हैं.
व्यापारियों को मेले की तैयारियों के साथ खाना भी इसी गंदगी में बनाना पड़ रहा है. मेले में आए झूला संचालकों का कहना है कि जहां देश भर में कोरोना वायरस फैला हुआ है. नगर पालिका में शिकायतों के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो पा रही है. हालांकि मामले पर कोई भी अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं हैं.
मेले में नगर पालिका और जिला प्रशासन की ओर से सारी व्यवस्थाएं फेल नजर आ रही हैं. जहां आम लोगों को गंदगी में सांस लेना तक दूभर हो जाता है. ऐसी गंदगी में मेले में काम करने वाले कर्मचारियों को रहना पड़ रहा है.