भिंड। जिला अस्पताल परिसर में श्यामू भदौरिया और विवेक सिंह के बीच एंबुलेंस को लेकर हुए विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चल गईं. गोली लगने से एक शख्स घायल हो गया है, जिसे बेहतर इलाज के लिए गिवालियर रेफर किया गया है.
भिंड जिला अस्पताल में धांय-धांय, एंबुलेंस के विवाद पर चली गोली - गोलीबारी
भिंड जिला अस्पताल में दो पक्षों के बीच गोलीबारी हो गई, हादसे में एक शख्स घायल हुआ है जिसे ग्वालियर रैफर किया गया है.
विवेक ने नई एम्बुलेंस खरीदी थी, जिसके संचालन को लेकर दोनों में विवाद शुरु हुआ था. देखते ही देखते दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी. और फिर पहले से हथियार लेकर पहुंचे लोगों नें गोली चलाना शुरु कर दी. दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जमकर फायरिंग की. तकरीबन 10 से 12 बार फायरिंग की. गोली लगने से विवेक घायल हो गया है. जिसे ग्वालियर रेफऱ किया गया है.
अस्पताल चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी में वहां पहुंचकर झगड़े को रोकने की कोशिश की लेकिन इस हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.