भिंड। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 मार्च को पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा की थी. वही कोरोना वायरस की महामारी अब विकराल रूप ले चुकी है और भारत में भी इसका असर देखने को मिल रहा है.
लॉकडाउन के चलते गरीबों पर आफत, प्रशासन कर रहा डेढ़ सौ परिवारों की मदद
लॉकडाउन के बाद भिंड जिले में कई परिवारों का खाना पानी बंद हो गया है. ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए भिंड की मेहगांव तहसील में आज नगर पालिका प्रशासन और समाज सेवियों ने मिलकर ऐसे करीब डेढ़ सौ परिवार चिन्हित कर उन्हें राशन का घर-घर पहुंचा कर वितरित किया है.
बता दें की मध्यप्रदेश में अब तक 100 से मरीजों पर कोरोना की पुष्टि हो चुकी है. ऐसे में प्रधानमंत्री ने सशक्त होकर राज्य सरकार और जिला प्रशासन को आदेश दिए थे कि वे अपने यहां की सभी सीमाओं को सील कर लोगों से पूरी तरह लॉकडाउन का पालन कराएं, जिसके बाद लोगों का घर से निकलना तक प्रतिबंधित हो चुका है. ऐसे में वे गरीब परिवार जो दिहाड़ी और रोज कमा कर खाने वाले थे उनके लिए आज खाने का संकट खड़ा हो गया है.
वही पिछले 5 दिनों से मेहगांव में कई परिवारों के घर चूल्हा तक नहीं चला है. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन नगर पालिका प्रशासन और समाजसेवियों ने मिलकर करीब 150 घर चिन्हित किए और इन पीड़ित परिवारों को आटा, दाल, चावल, मसाले, तेल जैसी मूलभूत और अति आवश्यक राशन का वितरण घर-घर जाकर किया है.