मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वाह! BMO साहब , नियमों को ताक पर रख अस्पताल में मनवा दिया जन्मदिन, केक भी काटा और डीजे भी बजा - अस्पताल में जन्मदिन पार्टी

भिंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का एक वीडियो वायरल हुआ है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि किसी आयोजन में लोग सज-धज कर शिरकत कर रहें हैं. पता चला है कि एक डॉक्टर साहब ने यहां बिटिया का जन्मदिन मनाया. डीजे की धुनों पर लोग थिरके भी ये सोचे बगैर की स्वास्थ्य केन्द्रों की भी कुछ मर्यादा होती है.

bday in hospital
अस्पताल में बर्थडे पार्टी

By

Published : Jul 27, 2021, 8:55 AM IST

Updated : Jul 27, 2021, 12:45 PM IST

भिंड। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का एक वीडियो चर्चा में है. वीडियो देखकर यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारियों को कितनी गंभीरता से निभा रहे हैं. वीडियो में सजा धजा एक हॉल दिख रहा है, डीजे बज रहा है और लोग एंट्री ले रहे हैं. ये पूरा मामला भिंड के गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का है.

मनम

एक घंटे जिला अस्पताल की बत्ती रही गुल, गर्मी से मरीजों का हाल बेहाल

पता चला कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ एक डॉक्टर साहब ने बिटिया की बर्थ डे पार्टी के लिए नियमों की धज्जियां उड़ाई. केन्द्र के मीटिंग हॉल को पार्टी हॉल में तब्दील कराया और स्वजनों के साथ बर्थ डे मनाया. मामले ने तूल पकड़ा तो स्वास्थ्य विभाग को इस आयोजन का पता चला. अब ज़िले के सीएमएचओ मामले पर जवाब तलब के बाद कार्रवाई की बात कह रहे हैं.

ोे्ोे्


BMO बोले सिर्फ केक काटा गया था
मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए गोहद के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर आलोक शर्मा ने चिकित्सक का बचाव किया. बताया कि आयोजन डॉ धीरज गुप्ता ने किया था. चूंकि डॉक्टर गुप्ता के कमरे में कोरोना वैक्सीन रखी गई थी इसलिए मीटिंग हॉल का प्रयोग किया गया. वहां सिर्फ़ केक काटा गया था. हालाँकि वीडियो और तस्वीरें BMO के बचाव की पोल खोल रहीं हैं.

हमेशा की तरह रटा-रटाया जवाब
इस लापरवाही को लेकर भिंड ज़िले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजीत मिश्रा से बात की गयी तो उन्होंने कहा की यह प्रकरण उनके संज्ञान में नही है. वे इस सम्बंध में गोहद के वरिष्ठ अधिकारियों से बात कर जवाब-तलब करेंगे और उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी. जब उन्हें डॉ आलोक शर्मा द्वारा बताए गए कारण की जानकारी दी गयी तो उनका कहना था की अगर इस तरह की बात सामने आती है तो बीएमओ भी दोषी माने जायेंगे और उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jul 27, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details