मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रतिबंध के बावजूद चंबल सेंचुरी से हो रहा अवैध उत्खनन, पुलिस ने की कार्रवाई - नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह

चम्बल नदी से रेत के उत्खनन और परिवहन पर पिछले 35 साल से ज्यादा समय से रोक लगी हुई है. बावजूद इसके कई बार रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामले सामने आते रहते हैं.

Police destroyed sand dump
पुलिस ने रेत डंप किया नष्ट

By

Published : Jun 5, 2020, 4:46 PM IST

भिंड। जिले में सिंध नदी से रेत के अवैध उत्खनन को लेकर पिछले दिनों हुई ताबड़तोड़ कार्रवाइयों के बाद अब चम्बल सेंचुरी से रेत का अवैध उत्खनन होने की पुष्टि हुई है, नवागत एसपी मनोज कुमार सिंह के निर्देश पर फूप थाना पुलिस ने रानीपुरा गांव में चम्बल नदी से किए गए रेत के अवैध खनन और डंप की गई रेत पर कार्रवाई की है.

थाना प्रभारी

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि, चम्बल सेंचुरी से लगे गांव रानीपुरा और बरही में ग्रामीणों ने चम्बल का रेत अवैध उत्खनन कर डंप किया है, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रेत के भंडार को जेसीबी मशीन के जरिए नष्ट कर दिया गया. पुलिस ने गांव से चम्बल नदी तक पहुंचने वाले रास्ते को भी मशीन से खुदवा दिया है. जिससे दोबारा रेत वाहनों द्वारा गांव तक ना लाई जा सके. साथ ही पुलिस ने सेंचुरी के संबंधित अधिकारियों को भी मामले की सूचना दे दी है. चम्बल सेंचुरी होने की वजह से नदी से रेत उत्खनन और परिवहन पर पिछले 35 साल से ज्यादा समय से रोक लगी हुई है. बावजूद इसके कई बार रेत के अवैध उत्खनन-परिवहन के मामले देखने को मिलते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details