मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत - rash drive

शनिवार को भिंड शहर में देखने को मिला जहां अटेर रोड स्थित मुड़ियाखेरा मोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों को मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी.

concept image
कॉनसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 17, 2021, 8:57 PM IST

भिंड।अटेर रोड पर बाइक सवार दो लोग ट्रैक्टर की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं बाइक सवार एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई. घटनास्थल पर लोगों ने जाम लगा दिया. मौके पर पहुंची देहात पुलिस ने लोगों को समझाइश दी और मृतकों के शवों को जिला अस्पताल पहुंचाया. साथ ही महिला को भी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोपी ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस कर रही है.

  • रेलवे क्रॉसिंग के पास हुआ हादसा

भिंड में रेत और मिट्टी का परिवहन बड़े पैमाने पर हो रहा है. जिसका खामियाजा अक्सर रोड पर चल रहे अन्य वाहन सवारों को भुगतना पड़ता है. कुछ ऐसा ही हादसा शनिवार को भिंड शहर में देखने को मिला. जहां अटेर रोड स्थित मुड़ियाखेरा मोड पर रेलवे क्रॉसिंग के पास एक बाइक पर सवार तीन लोगों को मिट्टी से भरे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि साथ में चल रही महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

  • बाइक का बैलेंस बिगड़ने से हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक भिंड के किरतपुरा के पास रहने वाले पप्पू अपनी पत्नी और बेटे जीतू के साथ निर्माण मटेरियल ईंट खरीदने के लिए ईंट भट्टे पर गए थे. जहां से लौटते वक्त मुड़ियाखेरा के पास अटेर रोड पर एक बाइक ने कट मारा, जिससे उनकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी. इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आ रही ट्रैक्टर ने उन्हे कुचल दिया. इस हादसे में पिता पुत्र दोनों की ही मौके पर मौत हो गई. जबकि महिला गंभीर रूप से घायल हो गई.

  • हादसे के बाद लोगों का हंगामा

हादसे के तुरंत बाद आसपास इकट्ठा हुई आक्रोशित भीड़ ने ट्रैक्टर चालक को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन वह मौके से फरार हो गया. जिसके बाद लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. कुछ ही देर में देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया.

  • जांच में जुटी पुलिस

सीएसपी आनंद राय ने बताया कि उन्हें हंगामे की कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि वह मौके पर नहीं पहुंचे थे लेकिन बाकी कार्रवाई पूरी की जा रही है. साथ ही आरोपी ट्रैक्टर चालक को भी पकड़ने की कोशिश की जा रही है, उसकी तलाश जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details