भिंड। जिले के मिहोना पुलिस दो दिन से तलाश कर रहे कोरोना के संदिग्ध मरीज को आखिरकार पकड़ लिया है. कोरोना के संदिग्ध मरीज के संपर्क में आये लोगों को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया हैं और मिहोना समुदायिक केन्द्र भेज दिया है.
2 दिन बाद पुलिस की सतर्कता से पकड़ा गया कोरोना वायरस का संदिग्ध मरीज
भिंड जिले की मिहोना पुलिस ने कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों को पकड़ कर मिहोना समुदायिक केन्द्र भेजा दिया है.
दरअसल, मामला भिंड जिले के बंथरी गांव का हैं. गांव में रहने वाला राजाराम दोहरे अपने रिश्तेदार से मिलने के लिए ग्वालियर गया था, जहां रिश्तेदार वकील प्रसाद इलाज के दौरान कोरोना पॉजिटिव नर्स के संम्पर्क में आया था. वकील प्रसाद और राजाराम उसके परिजन के साथ एंबुलेंस के सहयोग से ग्वालियर से भाग आए थे, जिसको लेकर ग्वालियर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी देवपुरा गांव पहुंचे और वकील प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन वहां से बंथरी निवासी राजाराम भाग गया था. लेकिन सोमवार सुबह राजाराम और उसके परिजन को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ कर मिहोना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया दिया हैं.