मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंडः बीजेपी ने किया विजय संकल्प सभा का आयोजन, कांग्रेस पर जमकर साधा निशाना - Home Minister Madhya Pradesh

भिंड जिले के मेहगांव की गल्ला मंडी में शनिवार को बीजेपी ने विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. जिसमें बीजेपी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

Minister of State OPS Bhadoria
राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया

By

Published : Jul 12, 2020, 4:08 PM IST

भिंड।जिले के गोहद विधानसभा के बाद मेहगांव में भी बीजेपी ने चुनावी बिगुल फूंक दिया है. इसी के साथ उपचुनाव को लेकर शनिवार को मेहगांव की गल्ला मंडी में बीजेपी ने विजय संकल्प सभा का आयोजन किया. जिसमें मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा और राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया ने शिरकत की है.

बीजेपी की विजय संकल्प सभा

मेहगांव में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन

शनिवार को मध्यप्रदेश सरकार के दो मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने मेहगांव में कार्यकर्ता सम्मेलन विजय संकल्प सभा में चुनावी दहाड़ लगाई है. जिसमें कांग्रेस से बागी होकर बीजेपी में शामिल हुए और शिवराज सरकार में पहली बार राज्य मंत्री बने ओपीएस भदौरिया ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जहां उन्होंने भिंड से राजनीति की गुंडागर्दी मिटाने की बात कही.

भदौरिया ने कांग्रेस पर लगाया आरोप

भदौरिया ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने तीन महीने में वह सब कर दिया है जो कांग्रेस ने पिछले 30 सालों में नहीं किया था. सिंधिया अगर मेरे नेता नहीं होते तो कांग्रेस कभी टिकट नहीं देती. कांग्रेस शुरूआत से ही मुझे धीमा जहर दे रही थी. हमारी राजनीतिक हत्या करने की कोशिश कर रही थी, राजनीति से हमें मिटाने की कोशिश कर रही थी. इसके साथ ही राज्य मंत्री और मेहगांव से संभावित प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया ने महेगांव की जनता का भी आभार व्यक्त किया है.

नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर साधा निशाना

बीजेपी के कद्दावर नेता और मध्य प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि आदिकाल से सत्ता का हस्तांतरण ऐसे ही होते आया है, वे लोग कहते हैं कि धोखा देकर आए हैं. उन्हें पता होना चाहिए कि धोखा किसे कहते हैं धोखा वह है जो जनता से कांग्रेस ने किया, प्रदेश को लूटा, वल्लभ भवन को दलाली का अड्डा बना दिया. जो अपना घर नहीं बचा सके वे दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

मंत्री ने की नियमों की अनदेखी

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस बढ़ रहा है, जिसे देखते हुए भी केंद्र सरकार और मध्य प्रदेश सरकार इस वायरस की गंभीरता को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं. वहीं बीजेपी के दिग्गज नेता और मंत्री केंद्र स्तर से वर्चुअल और ऑनलाइन रैलियां कर रहे हैं, लेकिन भिंड के मेहगांव में बीजेपी कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा सोशल डिस्टेंसिंग की अनदेखी करते नजर आए.

हजारों की संख्या में जिले भर के बीजेपी कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल हुए थे. कार्यक्रम में हैंड सेनिटाइजर और थर्मल स्क्रीनिंग के लिए टीम तो बैठाई गई थी, लेकिन फॉर्मेलिटी बन कर रह गई थी. कार्यक्रम स्थल पर मौजूद सैकड़ों कार्यकर्ता बिना मास्क के और सोशल डिस्टेंसिंग के बिना ही एक दूसरे के पास बैठे नजर आए, जबकि मेहगांव में ही कोरोना वायरस संक्रमण के कई मामले सामने आए हैं. इसके बावजूद इस तरह सम्मेलन का आयोजन कई सवाल खड़े कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details