भिंड। बैंक के बाहर खड़ी बाइक को आरोपी युवक दिनदहाड़े चोरी करके ले गया. घटना मेहगांव में बैंक के बाहर की है. जहां एक आरोपी मौका पाते ही बाइक लेकर फरार हो गया. वहीं बाइक चोरी की वारदात बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ने बाइक चोरी की शिकायत मेहगांव थाने में दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने बाइक चोरी करने वाले आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
SBI बैंक के बाहर से बाइक चोरी, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना - बाइक चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद
भिंड के मेहगांव कस्बे में एसबीआई बैंक में पैसे निकालने गए एक ग्राहक की बाइक बैंक के बाहर से ही चोरी हो गयी. बाइक चोरी की घटना, पुलिस थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है.
बैंक के बाहर बाइक चोरी
दरअसल भिंड के मेहगांव कस्बे में एसबीआई बैंक में पैसे निकालने गए एक ग्राहक की बाइक बैंक के बाहर से ही चोरी हो गयी. बाइक चोरी की घटना, पुलिस थाने से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई है. जब युवक बाइक चोरी कर रहा था तो घटना बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में साफ देख जा सकता है कि आरोपी युवक बैंक के बाहर खड़ी बाइक के पास पहुंचा और फिर बाइक पर बैठकर उसका लॉक तोड़ा और करीब 10 मिनट में ही बाइक लेकर फरार हो गया.
Last Updated : Aug 7, 2020, 5:24 PM IST