भिंड।सर्दियों का मौसम शुरू होते ही मौसम में बढ़ी ठंडक अपने साथ कई बीमारियों को न्योता देती है. खासकर बुजुर्ग और बच्चों पर जाड़े के असर से बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है. यही ठंडक अक्सर हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी को न्योता देती है, लेकिन इससे भी खतरनाक बीमारी है जो सर्दियों में बुजुर्गों को अपना शिकार बनाती है. एक ऐसी बीमारी जिसकी रिकवरी आसान नहीं होती और कई बार तो यह जानलेवा भी साबित हो सकती है. ये रोग है पैरालिसिस (Paralysis) यानी लकवा.
क्या है लकवा:जहां ठंड से पूरे मध्यप्रदेश का गिरता पारा लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर रहा है वहीं लकवा जैसी गम्भीर और खतरनाक बीमारी का खतरा भी बढ़ा रहा है. भिंड हॉस्पिटल में पदस्थ मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. विनीत गुप्ता का कहना है कि, बहुत ज्यादा तापमान गिरने से पैरालिसिस यानि लकवे के केस बहुत बढ़ रहे हैं. कभी कभी यह बीमारी जानलेवा साबित हो रही है. ये ऐसी बीमारी है जिसमें मरीज का पूरा शरीर धराशायी हो सकता है या काम करना बंद कर देता है. लकवा छोटा भी हो सकता है जिसमें शरीर का कोई अंग काम करना बंद कर दे, चेहरे का एक भाग काम करना बंद कर दे और अगर ज्यादा असर हो तो शरीर का एक साइड का आधा या फिर पूरा ही शरीर लकवाग्रस्त हो सकता है, इसकी वजह से मरीज़ चलने फिरने में अक्षम हो जाता है उसे जीवन भर की समस्या हो सकती है, क्रानिक डिसॉर्डर हो जाते हैं बिस्तर पर लेते लेते बेड सोर भी हो जाते हैं और इन्फेक्शन की वजह से मरीज़ की जान भी जा सकती है.
अटैक की वजह:लकवे के अटैक के पीछे की वजह रक्तचाप( blood pressure) में अचानक बदलाव होना होता है. यानी नार्मल चल रहे ब्लड प्रेशर का अचानक बढ़ना या घटना. इसके पीछे की वजह है वेसल कंस्ट्रक्शन. डॉ विनीत गुप्ता आसान शब्दों में कहते हैं कि, सर्दियों के समय खून की नलियां कठोर हो जाती है. इसकी वजह से इनकी संकुचन की क्षमता कम हो जाती है. ऐसे में कभी कभी हृदय तो ठीक काम कर रहा होता है, लेकिन रक्तचाप बढ़ जाता है. अचानक इस बदलाव की वजह से शरीर में मौजूद खून की बारीक नलियां फट सकती हैं, दूसरा बारीक नलियों( capillaries) की दीवार मोटी हो जाती है जिसकी वजह से वे नलियाँ शरीर के जिस भाग को रक्त की सप्लाई कर रही होती है वह रुक जाता है ऐसे में आसपास के टिशू डैमेज हो जाते हैं जिसकी वजह से मरीज़ लकवाग्रस्त हो जाता है.
ऐसे लोग होते हैं शिकार:मेडिकल एक्सपर्ट डॉ. गुप्ता का कहना है कि, यह बीमारी सबसे ज़्यादा उन लोगों पर अटैक करती है जिनको पूर्व से ब्लड प्रेशर या दूसरी बीमारियां जैसे लीवर, किडनी, या हार्ट संबंधी बीमारी हो ऐसे मरीजों को लकवा का खतरा बढ़ जाता है, वहीं यह बीमारी सबसे ज़्यादातर बुजुर्गों यानि 60 वर्ष आयु या उससे अधिक के लोगों में देखने को मिलती है, लेकिन कुछ समय से 50 वर्ष आयु तक के लोगों को भी पैरालिसिस के अटैक देखने में आ रहे हैं. भिंड जिले में भी बीते एक हफ़्ते में हार्ट अटैक, ब्लड प्रेशर और लकवा के केस बढ़े हैं. ग्वालियर में तो बीते कुछ दिनों में दो दर्जन से अधिक केस सामने आए हैं जिन्हें लकवे का अटैक आया है.