भिंड। बीते 37 वर्षों से आयोजित हो रहा भिंड व्यापार मेला 20 मार्च से शुरू हो चुका है. इस मेले के दौरान निराला रंग विहार में प्रतिदिन कई प्रस्तुतियां की जाती हैं, जिसमें कवि सम्मेलन, प्रसिद्ध गायकों की प्रस्तुतियां व अन्य कार्यक्रम शामिल हैं. इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बीती रात को देश के सुप्रसिद्ध गजल गायक अल्ताफ राजा की महफिल सजी थी. इस महफिल का दर्शकों ने भी लुत्फ उठाया. इस दौरान कुछ दर्शकों की फरमाइशें आने शुरू हुईं और गायक अल्ताफ राजा ने भी उत्साह के साथ फरमाइशों को पूरा किया.
सिर पर कुर्सियां उठाकर सुने गीत:मेले मेंअल्ताफ राजा के गीतों का समा बंधा ही था कि मौसम ने करवट ली और अचानक बारिश होने लग गई. इस दौरान अल्ताफ राजा 'झूम बराबर झूम शराबी' गीत गा रहे थे. ऐसे में नगर पालिका के अधूरे इंतजामों के चलते दर्शक बारिश से भीगने लगे. कई दर्शकों ने तो बारिश से बचने के लिए अपनी कुर्सियों को सिर पर रख लिया, लेकिन वह भी काम नहीं आई और भीगते हुए कार्यक्रम का आनंद उठाना पड़ा.