मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड जिले के इस गांव में ऐसा क्या हुआ कि सारे के सारे शस्त्र लाइसेंस कर दिए निरस्त - भिंड कलेक्टर का आदेश

भिंड जिले के अजनौधा गांव में सरपंच व पूर्व सरपंच के बीच विवाद के बाद हुए बवाल के बाद जिला प्रशासन सख्त है. भिंड कलेक्टर ने इस पूरे गांव के हथियारों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. Bhind All arms licenses canceled

All arms licenses canceled
मेहगांव एसडीओपी दीपक तोमर

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2024, 8:18 PM IST

मेहगांव एसडीओपी दीपक तोमर

भिंड।मध्यप्रदेश सरकार मोदी के गारंटी वाले रथ गांव-गांव में भेज रही है. जहां प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है लेकिन भिंड ज़िले में इसी कार्यक्रम में हुए एक विवाद में पूरे गांव के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए. इससे पूरे गांव में हड़कंप मचा है. मामला अजनौधा गांव का है.

विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विवाद :बता दें कि शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर भिंड कलेक्टर तक मौजूद थे. इसी कार्यक्रम में सरपंच और पूर्व सरपंच के बीच का तनाव सामने आ गया. कलेक्टर के सामने शुरू तनाव हो गया. अजनौधा गाँव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाखन सिंह ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से पंचायत में पूर्व सरपंच रेखा गर्ग द्वारा कराये गये विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत की, जिसे लेकर पूर्व सरपंच के पति राम प्रकाश और लाखन सिंह के बीच विवाद हो गया. हालाँकि भिड़ कलेक्टर ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया.

ये खबरें भी पढ़ें...

कलेक्टर के जाते ही पथराव, फ़ायरिंग :कलेक्टर के जाने के बाद दोनों गुट आमने सामने आगे और पथराव के बाद फ़ायरिंग भी एक दूसरे पर कर दी. जिस पर पूपीएस ने क़रीब आधा दर्जन लोगों के ख़िलाफ़ मामला भी दर्ज किया है. मेहगांव एसडीओपी दीपक तोमर ने बताया कि पुलिस द्वारा कार्रवाई के साथ ही मामला भिड़ कलेक्टर के भी संज्ञान में आया, जिसके बाद उन्होंने पूरे गाँव के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं. जिससे भविष्य में इस तरह के हालात ना बन सकें. गाँव में क़रीब 70 से अधिक लाइसेंसी हथियार हैं. जिन्हें निरस्त किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details