भिंड।मध्यप्रदेश सरकार मोदी के गारंटी वाले रथ गांव-गांव में भेज रही है. जहां प्रशासनिक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों की समस्याओं का निवारण करने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जा रहा है लेकिन भिंड ज़िले में इसी कार्यक्रम में हुए एक विवाद में पूरे गांव के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कर दिए गए. इससे पूरे गांव में हड़कंप मचा है. मामला अजनौधा गांव का है.
विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विवाद :बता दें कि शुक्रवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का कार्यक्रम चल रहा था, जिसमें स्थानीय स्तर पर प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर भिंड कलेक्टर तक मौजूद थे. इसी कार्यक्रम में सरपंच और पूर्व सरपंच के बीच का तनाव सामने आ गया. कलेक्टर के सामने शुरू तनाव हो गया. अजनौधा गाँव में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लाखन सिंह ने भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव से पंचायत में पूर्व सरपंच रेखा गर्ग द्वारा कराये गये विकास कार्यों में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए शिकायत की, जिसे लेकर पूर्व सरपंच के पति राम प्रकाश और लाखन सिंह के बीच विवाद हो गया. हालाँकि भिड़ कलेक्टर ने दोनों पक्षों को समझाइश देकर मामला शांत कराया.