मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Bhind Crime News: यूपी से भिंड में हो रही थी बारहसिंघा के सींग की तस्करी

भिंड जिले में बारहसिंघा के सींग की तस्करी का मामला सामने आया है. पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर बारहसिंघा की सींग बरामद की है, हालांकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. (Bhind Crime news)

Bhind Crime News Barasingha Smuggling from UP to Bhind
यूपी से भिंड में हो रही थी बारहसिंघा के सींग की तस्करी

By

Published : Jun 30, 2022, 10:30 AM IST

भिंड। जिले की नयागांव पुलिस ने वन विभाग के साथ मिलकर तस्करी किए जा रहे बारहसिंघा की सींग बरामद की है. पुलिस ने तस्करी में उपयुक्त कार के साथ अवैध बंदूक और कारतूस भी बरामद किए हैं, लेकिन आरोपी तस्कर भागने में सफल रहे जिसकी तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक वन विभाग को सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से भिंड ज़िले में बारहसिंघा के सींग की तस्करी की जा रही है. बुधवार को मुखबिर से सूचना मिलने पर वन विभाग के गश्ती दल ने पुलिस को सूचित किया. इस पर नयागांव पुलिस ने चेकिंग लगा दी, इसी दौरान कोट के शासकीय स्कूल के पास एक कार जिसमें कोट निवासी आरोपी पिंटू शर्मा सवार था रोक कर जांच की गयी तो कार से बारहसिंघा की सींग बरामद हुई.

पुलिस को चकमा देकर आरोपी फरार:इस पूरी कार्रवाई के दौरान आरोपी पिंटू शर्मा पुलिस को झांसा देकर मौके से फरार होने में सफल हो गया. वहीं, कुछ ही समय पर वन विभाग का अमला पहुंचा जिसने बारहसिंघा की सींग को अपने कब्जे में ले लिया. वहीं, अवैध बंदूक और 15 कारतूस जिंदा राउंड पुलिस ने ज़ब्त कर लिए. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी गयी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details