मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भिंड में चंबल नदी का कहर, 20 गांव बाढ़ ग्रस्त, सेना चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन

भिंड के अटेर इलाके के चंबल किनारे बसे करीब 20 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इन सभी गांव का जिला मुख्यालय से पूरी तरह संपर्क टूट चुका है. बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

सेना चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन

By

Published : Sep 17, 2019, 3:56 AM IST

भिंड। राजस्थान के कोटा बैराज डैम से 6लाख क्यूसेक और गांधी सागर डैम से 16लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से भिंड में बाढ़ के हालात बने हैं. अटेर इलाके के चंबल किनारे बसे करीब 20 गांव बाढ़ की चपेट में हैं. इन सभी गांव का जिला मुख्यालय से पूरी तरह संपर्क टूट चुका है. बाढ़ में फंसे लोगों को बचाने के लिए सेना रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है.

सेना चला रही रेस्क्यू ऑपरेशन

जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी आर्मी और होमगार्ड टीमों के साथ मौके पर मौजूद हैं. जो लगातार बाढ़ में फंसे ग्रामीणों को निकालने और गांव खाली कराने का काम कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि देर रात तक चंबल नदी में और ज्यादा पानी आने की संभावना है. ऐसे में पुलिस बल के साथ आर्मी के 60 जवान मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशंस को अंजाम दे रहे हैं. वहीं हालातों का जायजा लेने चंबल कमिश्नर और आईजी चंबल रेंज भी मौके पर पहुंचे.

चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
दरअसल भिंड जिला अब तक अपनी औसत बारिश से काफी पीछे है. बावजूद इसके अटेर इलाके में बाढ़ के हालात बने हैं. जिसका कारण चंबल नदी का जलस्तर बढ़ना है. यह पानी राजस्थान से चंबल नदी में छोड़ा जा रहा है. शनिवार को छोड़े गए राजस्थान के गांधी सागर और कोटा बैराज डैम से करीब 22 लाख क्यूसेक पानी का सरटर इलाके में दिखाई दिया. जहां चंबल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर बह रहा है.

हालातों का कमिश्रर और आईजी ने लिया जायजा
कलेक्टर के मुताबिक रात के वक्त यह पानी करीब 129 मीटर के लेवल को पार कर सकता है. जो कि खतरे के निशान से करीब 7 मीटर ऊपर है. ऐसे में चंबल नदी का जलस्तर बढ़ने से करीब 20 गांव जिला मुख्यालय से कट गए हैं. अटेर के इन हालातों को देखते हुए जिला कलेक्टर एसपी समेत तमाम आला अधिकारी इलाके में मौजूद हैं. गांव-गांव पहुंचकर लोगों तक मदद भी पहुंचाई जा रही है. इन बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करने और हालातों का जायजा लेने चंबल कमिश्नर रेनू तिवारी और चंबल आईजी डीपी गुप्ता भी मौके पर पहुंचे.

करीब 400 लोग अभी भी हैं बाढ़ में फंसे
बता दें कि बाढ़ ग्रस्त इलाकों से सुबह से करीब दो सौ से ज्यादा लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. वहीं करीब 400 से ज्यादा लोग अभी भी फंसे हुए हैं, जिनके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं .इसके साथ ही प्रशासन द्वारा राहत शिविरों में इन लोगों के लिए रुकने और खाने-पीने की व्यवस्था की गई है. आर्मी और प्रशासन को उम्मीद है कि समय रहते सभी को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details