भोपाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस अदा शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके फोटोज और रील को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. अब वैलेंटाइन डे पर अदा की इंस्टाग्राम रील सुर्खियों में है. इस वीडियो में मुंबई की सड़को से कचरा उठाते हुए अदा का स्वैग नजर आ रहा है. कूड़ा उठाए अदा शर्मा रैंप वॉक करती नजर आ रही है. ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है और तेजी से वायरल हो रहा है.
दिखा अदा शर्मा का स्वैग
वायरल हो रहे इस वीडियो में अभिनेत्री अदा ब्लैक शार्ट मिनी ड्रेस और लॉन्ग बूट्स पहने नजर आ रही है. उनके हाथों में कचरे का प्लास्टिक है. वो स्टाइल से कचरा वाला बैग लेकर ट्रैश बैग में फेंकने जाती दिख रही है. इस दौरान बालों को लहराते हुए अदा का ये स्वैग देखते बन रहा है. वीडियो में वो इस कूड़े को अपने बॉयफ्रेंड से कंपेयर करती भी दिख रही हैं. वीडियो में डस्टबिन से चिपक-चिपक कर एक्ट्रेस अपनी अदाएं फ्लांट कर रही हैं.