मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध शराब का कारोबार करने वाला गिरफ्तार

भिंड में पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 9 पेटी से 75 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की है. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 हजार बताई गई है. आरोपी पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

Illegal liquor
अवैध शराब

By

Published : Jan 22, 2021, 2:08 PM IST

भिंड। पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 9 पेटी से 75 लीटर अंग्रेजी और देसी शराब बरामद की है. जब्त शराब की कीमत लगभग 50 हजार बताई गई है. आरोपी पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है.

अवैध शराब

मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश में अवैध शराब खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक भिंड मनोज कुमार सिंह एवम कलेक्टर भिंड बीरेंद्र रावत के निर्देशन में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन, लहार एसडीओपी अवनीश बंसल के मार्गदर्शन में अवैध शराब के खिलाफ चलाये जा रहे. अभियान में आज रौन थाना क्षेत्र के मछंण्ड चौकी प्रभारी यतेन्द्र सिंह भदोरिया, चौकी पुलिस स्टाफ ने मादक पदार्थों के धर पकड़ अभियान के तहत मछंड पुलिस ने अंग्रेजी देसी शराब जब्त की. मछंड चौकी प्रभारी यतेंद्र सिंह भदोरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी बाबूराम बघेल निवास घुरावर काफी दिनों से शराब का कारोबार कर रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर 21 जनवरी को एक टीम बनाकर प्रधान आरक्षक अमर सिंह, आरक्षक जसविंदर जाट, आरक्षक चंचल मिश्रा, आरक्षक विनय चौबे को आरोपी के पसुआलय (गौंडा) में दबिश देकर गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details