मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बच्चा चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ आरोपी, तलाश में जुटी पुलिस - भिंड

मध्यप्रदेश के भिंड जिला अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने अस्पताल परिसर से एक बच्चा चुरा ले गया. बच्चा चोर बच्चे को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.

बच्चा चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी

By

Published : Jul 13, 2019, 11:38 PM IST

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिला अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. देर रात एक अज्ञात व्यक्ति ने अस्पताल परिसर से एक बच्चा चुरा ले गया. हालांकि डायल 100 और पुलिस की सर्चिंग के चलते अज्ञात आरोपी ने सुबह बच्चे को एक मंदिर में छोड़ फरार हो गया. वहीं बच्चा चोर बच्चे को ले जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. फिलहाल अस्पताल प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बच्चा चोरी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद आरोपी

ये है मामला
⦁ जिला अस्पताल में एक विक्षिप्त महिला अपने बच्चे के साथ घूमती रहती है.
⦁ शुक्रवार देर रात एक अज्ञात आरोपी बच्चे को बिस्किट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया.
⦁ कुछ घंटों तक बच्चा वहां नहीं दिखा तो पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
⦁ लगातार सर्चिंग करने पर बच्चा चोर दबाव में आकर बच्चे को सुबह एक मंदिर में छोड़कर भाग खड़ा हुआ.
⦁ इस बारे में अस्पताल स्टाफ ने अपने आला अधिकारियों को जानकारी दी तो उनके निर्देश पर अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस में मामले की शिकायत की.
⦁ फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है.

बता दें कि अस्पताल में आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं. इसके बावजूद अस्पताल परिसर में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही हैं. कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details