मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रेत माफिया को पुलिस से पंगा लेना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिंड के मेहगांव में गोरमी तिराहे पर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कारवाई करने पहुंचे एसडीएम और पुलिस कर्मियों से रेत माफिया उलझ गया. इस दौरान मेहगांव थाना पुलिस ने एक माफिया को हिरासत में भी लिया.

A sand mafia had to fight with the police expension
रेत माफिया को पुलिस से टकराना पड़ा महंगा

By

Published : Dec 15, 2019, 11:59 PM IST

भिंड। राज्य सरकार रेत माफिया के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाकर अवैध उत्खनन को रोकने के लिए दिन रात एक कर रही है. इसी कड़ी में भिंड के मेहगांव में गोरमी तिराहे पर अवैध रेत से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर कारवाई करने पहुंचे एसडीएम और पुलिस प्रशासन की रेत माफिया से झूमा झटपी हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिररफ्तार कर मामले की जांच शुरु कर दी है.

रेत माफिया को पुलिस से टकराना पड़ा महंगा

भिंड में रेत के अवैध परिवहन के मामले सामने आते रहे हैं, जिसको लेकर मेहगांव में राजस्व विभाग और पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली की जांच करने के दौरान टीम ने गोरमी तिराहे पर ट्रैक्टर ट्रॉली को रोका. जिसे छुड़ाने मौके पर पहुंचे रेत माफिया रामवीर करैया की पुलिस से झड़प हो गई. जिस पर आरोपी ने टीम से झूमा झटकी और बदसलूकी की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी रामवीर करैया को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि इन दिनों भिंड में रेत के अवैध परिवहन का खेल जोरों पर है, लेकिन पुलिस की ओर से कोई ठोस कार्रवाई न होने से माफिया के हौसले बुलंद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details