मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेट्रोल पंप संचालक से लूट की वारदात करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - Petrol pump operator

भिंड पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक के साथ हुई लूट की वारदात का खुलासा किया है और पेट्रोल पंप कर्मचारी सहित तीन आरेपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं इसमें से एक आरोपी फरार है जिसकी पुलिस तलाश में जुटी है. पढ़िए पूरी खबर...

4 accused of robbery from petrol pump operator arrested
पेट्रोल पंप संचालक से लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार,

By

Published : Jun 26, 2020, 3:00 AM IST

भिंड। जिले में अपराधो को कम करने के लिए पुलिस काफी सक्रियता से काम कर रही है. बड़े-बड़े अपराधिक मामलों को चैलेंज के तौर पर लेकर खुलासे कर रही है. इसी कड़ी में 21 जून की रात पेट्रोल पंप संचालक के साथ एक लाख रुपए नकद और स्कूटी की लूट की वारदात का खुलासा पुलिस ने किया है.

पुलिस ने मामले में लूट के आरोपी पेट्रोल पंप कर्मचारी सहित तीन अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं इस मामलें में एक अन्य आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है, पुलिस चारों आरोपियों से पूछताछ कर रही है जहां और भी वारदातों के खुलासे होने की उम्मीद है.

मामला 21 जून की रात का है, जहां पेट्रोल पंप संचालक चक्रेश जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके घर के पास तीन आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देते हुए एक लाख से ज्यादा रुपए और स्कूटी लूट ली थी. जिसके बाद भिंड पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएसपी आनंद राय को केस की जिम्मेदारी सौंपी थी.

कोतवाली टीआई उदय भान सिंह यादव और उनकी टीम के साथ सीएसपी जांच में जुटे और 72 घंटे के अंदर चार लुटेरों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया. सीएसपी आनंद राय ने बताया कि पीड़ित के पेट्रोल पंप पर काम करने वाले कर्मचारी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने कर्मचारी सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक फरार है जिसकी तलाश जारी है.

बता दें कि भिंड जिले में पिछले 15 दिन में चार बड़ी वारदातें घटित हुई हैं. हालांकि बेहतर पुलिसिंग को देखते हुए पुलिस ने भी हर वारदात का खुलासा शिकायत के 3 दिन से भी कम समय में कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details