भिंड। लॉकडाउन में जहां लोग अपने- अपने घरों में कैद हैं, किसी को बेवजह घर से निकलने की भी इजाजत नहीं है, ऐसे में एंबुलेंस का इस्तेमाल सवारी ढोने में किए जाने का मामला सामने आया है.जिले में 108 एम्बुलेंस सवारियों को ढोने के काम में लगी हुई है. ऐसा ही मामला दबोह में देखने को मिला है. जिसमें दबोह के गणेश चौक पर 108 एम्बुलेंस ड्राइवर लगभग आधा दर्जन सवारियों को उतारने लगा. इस बात की सूचना आसपास के लोगों ने पुलिस को दी और गाड़ी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया.
भिंड: लॉकडाउन में सवारी ढोने के लिए हो रहा एंबुलेंस का इस्तेमाल - कोरोना
भिंड के दबोह में सवारियों को ढोने के लिए 108 एंबुलेंस का इस्तेमाल किया जा रहा है. को लोगों नें पुलिस के हवाले किया पर पुलिस ने 2 घंटे तक कोई जानकारी नही ली और इसी का फायदा उठाकर ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया.
पुलिस को चकमा दे कर भागी सवारी ढोने वाली एम्बुलेंस
दबोह पुलिस ने गेट पर लगभग दो घंटे तक खड़ी गाड़ी के ड्राइवर से ना तो किसी भी प्रकार की कोई पूछताछ की और न ही सवारियों के बारे में कोई जानकारी ली गयी. इस बात का फायदा उठाते हुए ड्राइवर एंबुलेंस लेकर भाग खड़ा हुआ, पुलिस ने उसे पकड़ने की भी कोशिश नहीं की.