भारी बारिश के चलते कई गांवों में भरा पानी, जिला मुख्यालय से टूटा संपर्क - टापू में हुए तब्दील
बैतूल जिले में तेज़ बारिश के चलते कई गांव टापू में हुए तब्दील हो गए है, जिसके चलते ग्रामीणों को आवागमन के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
रोजमर्रा की चीजो के लिए ग्रामीण परेशान
बैतूल। जिले में बीते दिनों से तेज हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है, जिसके चलते गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. वहीं जिले की तहसील मुलताई में ऐसा ही मामला सामने आया है जहां गांव बांध के पानी से टापू बन गया है और साथ ही गांव का संपर्क बाकि जिले और प्रदेश से भी कट गया है.