बैतूल। कोरोना वायरस के संक्रमण और लॉकडाउन के चलते साप्ताहिक बाजार पर प्रतिबंध लगा हुआ है, ऐसे में नगर में सब्जी बाजार पूरी तरह से अव्यवस्थित हो गया था, बाजार में सब्जी सहित अन्य वस्तुओं की दुकानें लगाने वालों ने मुख्य मार्ग के किनारे दुकानें लगाना शुरू कर दिया था. सड़क पर सब्जी बाजार लगने से हमेशा हादसे का डर बना रहता था. इस समस्या को एसडीएम हरसिमरनप्रीत कौर ने गंभीरता से लिया.
एसडीएम ने तत्काल सड़क पर दुकान लगाने वालों के लिए उचित स्थान निर्धारित करने के निर्देश नपा के सहायक यंत्री आरसी गव्हाड़े को दिए थे, इसके बाद नपा ने मुख्य मार्ग से हटकर साप्ताहिक बाजार पहुंचने वाले मार्ग पर सब्जी सहित फुटकर दुकानें लगाने के लिए व्यवस्था की. कुछ दुकानदारों ने मुख्य मार्ग और बेरियर नाकेसे गांधी चौक जाने वाले मार्ग के किनारे दुकानें लगा ली थी, जिसे नपा के कर्मचारियों ने हटवाया और साप्ताहिक बाजार स्थल पहुंच मार्ग पर बीआरसी कार्यालय के पास दुकानों को व्यवस्थित रूप से लगवाया. जिससे अब मुख्यमार्ग और बेरियर नाके से गांधी चौक जाने वाले मार्ग पर सब्जी सहित अन्यवस्तुओं की अस्थाई दुकानें नहीं लगेंगी.
सड़क पर पिछले दो महीने से दुकानें लग रही थी, इस दौरान मुख्य मार्ग से वाहनों की आवाजाही भी निरंतर होने से हमेशा हादसे का डर बना रहता था. बाजार में खरीदी करने वालों की भीड़ रहने से बार-बार ट्रैफिक जाम की स्थिति भी निर्मित हो रही थी, सड़क से दुकानें हटने के बाद अब खरीदी करने वालों को भी आसानी होगी. नपा के सहायकयंत्री आरसी गव्हाड़े ने बताया सब्जी की दुकान लगाने वालों को सड़क पर दुकानें नहीं लगाने की समझाइश दी गई है. इसके बाद भी दुकान लगती है तो उसे हटाकर चिंहित स्थान पर लगवाई जाएगी.
थाना रोड पर लगता था मार्केट
लॉकडाउन के पहले से थाना रोड पर रोजाना सब्जी की दुकानें लगती थी, बेरियर नाके के आसपास सब्जी की दुकानें लगना शुरू होने के बाद थाना रोड पर सब्जी की दुकानों की संख्या कम हो गई थी. मंगलवार को बेरियर नाके के आसपास से सब्जी की दुकानें हटाई गईं. जिसके बाद थाना रोड पर सब्जी की दुकानों की संख्या बढ़ गई. थाने के पास से गुरूसाहब मंदिर तक सड़क की दोनों ओर सब्जी की दुकानें लगी.