बैतूल।लॉकडाउन में फंसे मजूदरों के लिए केंद्र और राज्य सरकार मिलकर उन्हें घर पहुंचाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. लेकिन इसके बावजूद मजदूरों को मदद नहीं मिल पा रही है. ऐसे में मजदूर कहीं पैदल तो कहीं साइकिल से यात्रा करने के लिए मजबूर हैं.
साइकिल से 600 किलोमीटर सफर तय करके ये मजदूर पहुंचे अपने घर, डॉक्टरों ने होम क्वॉरेंटाइन के दिए निर्देश - बैतूल न्यूज
लॉकडाउन में फंसे मजूदरों को केंद्र और राज्य सरकार मिलकर घर पहुंचाने की कोशिश कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर तेलंगाना में फंसे बैतूल के ऐसे ही 11 मजदूरों ने 600 किलोमीटर साइकिल का सफर तय कर अपने घर पहुंचे हैं.
डॉक्टरों ने होम क्वारेंटाइन के दिए निर्देश
बता दें कि इन दिनों इनके पास खर्चे के लिए रूपये तक नहीं बचे थे. आर्थिक तंगी से बेहाल होकर ये मजदूर साइकिल से ही अपने गांव के लिए निकल पड़े. इस सफर के दौरान रास्ते में जो मिल जाता वही खाकर सफर कर रहे थे और रात होने पर सड़क किनारे सोकर रात गुजारने वाले ये मजदूर अपने घर पहुंचकर खुश हैं. वहीं डॉक्टरों ने इनकी स्क्रीनिंग करके पूरी तरह से स्वस्थ बताया है, और होम क्वॉरेंटाइन में रहने के निर्देश दिए हैं.