मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Sep 3, 2020, 3:26 AM IST

ETV Bharat / state

सीधी में तहसीलदार पर जानलेवा हमला, जिले के तहसीलदारों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

बैतूल में भारी तहसीलदार पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में बैतूल जिले के समस्त तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. तहसीलदारों ने अपनी सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग कलेक्टर से की है.

Officer giving memorandum
ज्ञापन देते हुए अधिकारी

बैतूल। सीधी में प्रभारी तहसीलदार पर हुए जानलेवा हमले के विरोध में बैतूल जिले के तहसीलदार और नायब तहसीलदारों ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. शाहपुर तहसीलदार वैधनाथ वासनिक, नायब तहसीलदार वीरेंद्र उइके सहित जिले के तहसीलदारों ने बताया कि सीधी जिले के तहसील कुसमी में पदस्थ हमारे साथी नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर कल रात 1 सिंतबर को जानलेवा हमला हुआ है. उनकी स्थिति काफी नाजुक है और रीवा मेडीकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा है.

अतीत में भी इस तरह की कई घटनाऐं हुई हैं, लेकिन शासन के स्तर से आज तक तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों को सुरक्षा मुहैया कराने की दिशा में कोई सार्थक, ठोस और स्थायी कदम नहीं उठाए गए हैं. हर बार आश्वासन देकर बात आई गई होकर रह गई है. एक ओर शासन हमसे राजस्व विभाग से इतर विभागों के काम जैसे अतिक्रमण विरोधी अभियान, एंटी-माफिया अभियान, कालाबाजारी विरोधी अभियान, खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण के खिलाफ विरोध, सामान्य प्रशासन विभाग के कार्य आदि तो करवाता रहता है. लेकिन जब पर्याप्त सुरक्षा और आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने की बात आती है तो ढाक के तीन पात की बात हो जाती है.

ज्ञापन के जरिये तहसीलदारों ने अपने साथी नायब तहसीलदार लवलेश मिश्रा पर हमला करने वालों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाने की मांग की है. तहसीलदारों ने कहा कि हमें सुरक्षा के लिए एक सशस्त्र गार्ड उपलब्ध कराने की दिशा में पर्याप्त सार्थक कदम उठाए जायें. नहीं तो उन्हें लोकतान्त्रिक और विधिसम्मत तरीकों से विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर होना पड़ेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details