मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बॉलीवुड बालाओं पर माननीयों के बिगड़े बोल - बैतूल कांग्रेस पर लाठीचार्ज

जानें कब-कब राजनेताओं ने फिल्मी हस्तियों पर दिए विवादित बयान

Slipping tongue of politicians
राजनेताओं की फिसलती जुबान

By

Published : Feb 19, 2021, 9:25 AM IST

Updated : Feb 19, 2021, 3:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अभिनेत्री कंगना को लेकर कांग्रेसियों में नाराजगी कम होने का नाम नहीं ले रही है. तभी तो बैतूल में कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे पूर्व मंत्री सुखदेव पांसे ने कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों को प्रयोग किया. ये पहली बार नहीं है जब मध्यप्रदेश में राजनेता किसी फिल्म एक्टर्स पर विवादित बयान दिया हो. क्या बीजेपी-क्या कांग्रेस पहले भी एक्टर्स पर आपत्तिजनक बयान दे चुके हैं, वहीं महिलाओं को लेकर भी राजनेताओं की जुबान कई बार फिसली है.

कंगना को बताया नाचने गाने वाली

दरअसल गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मंत्री सुखेदव पांसे कलेक्ट्रेट पहुंचे थे. वे बढ़ती महंगाई, तीन कृषि कानून वापस लेने और बैतूल के घोड़ाडोंगरी में कांग्रेसियों पर हुए लाठीचार्ज के खिलाफ ज्ञापन सौंपने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कलेक्टर से चर्चा के दौरान कंगना पर आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करते हुए उन्हें नाचने गाने वाली बता दिया.

पूर्व मंत्री के बिगड़े बोल

राजनेताओं के फिल्म हस्तियों पर बिगड़े बोल

आजम खान का जया प्रदा पर विवादित बयान

उत्तरप्रदेश से सपा नेता आजम खान ने अभिनेत्री जया प्रदा पर अभद्र टिप्पणी की थी. आजम खान ने जया प्रदा का नाम लिए बगैर जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा था कि, 'क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए. क्या आप उसे वोट देंगे?' आजम ने आगे कहा था कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया. आजम खान ने अंडरवियर को लेकर टिप्पणी की थी.

'छपाक' के टैक्स फ्री होने पर नेता प्रतिपक्ष ने उठाए सवाल, दिया विवादित बयान

पीएम मोदी का सुनंदा पुस्कर पर बयान

बयानबाजियों के मामले में पीएम मोदी भी पीछे नहीं रहे थे, साल 2012 में जब नरेंद्र मोदी चुनावी रैली को संबोधित कर रहे थे तो शशि थरूर की पत्नी सुनंदा थरूर के बारे में उन्होंने कहा था, 'वाह क्या गर्लफ़्रेंड है. आपने कभी देखी है 50 करोड़ की गर्लफ़्रेंड?'

बाबूलाल जंडेल के बिगड़े बोल

श्योपुर जिले में किसानों के साथ चर्चा के दौरान बाबूलाल जंडेल ने कहा था कि तिरंगे के अपमान को लेकर भाजपा झूठ बोल रही है. तिरंगा झंडा का अपमान हेमा मालिनी ने किया है, भाजपा ने किया है. उन्होंने कहा था कि '2003 में जब हेमा मालिनी ने जब उनके खिलाफ चुनाव लड़ा, तब उनके गालों को देखकर लड़कों की नजर फिसल गई. वे चुनाव जीत गईं और मैं हार गया.'

गोपाल भार्गव ने दीपिका पादूकोण पर दिया था विवादित बयान

एमपी के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव के जेएनयू मामले को लेकर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर विवादित बयान दिया था. उन्होंने कहा कि छात्रों को अपना काम करने दें और हीरोइन मुंबई में बैठकर अपना डांस करें. दरअसल, दरअसल तब अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी पहुंचकर छात्रों का समर्थन किया था. हालांकि इस दौरान उन्होंने किसी प्रकार का कोई बयान नहीं दिया था. इस मामले को लेकर मध्यप्रदेश के नेता विपक्ष गोपाल भार्गव ने विवादित बयान दिया था उन्होंने कहा था कि पढ़ने लिखने वाले छात्रों के बीच में हीरो हीरोइनों का क्या काम, उन्हें अपना काम करने दें और हीरोइन मुंबई में बैठकर अपना डांस करें.

दीपिका पादुकोण

बिसाहूलाल के बिगड़े बोल

बिसाहूलाल सिंह ने कांग्रेस के विश्वनाथ सिंह कुंजाम की पत्नी को रखैल कहा था. बिसाहूलाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि कांग्रेस प्रत्याशी विश्वनाथ सिंह ने अपने शपथ पत्र में पहली पत्नी का जिक्र न करते हुए रखैल का जिक्र किया है. गौरतलब है कि विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी का देहांत हो चुका था और वर्तमान में विश्वनाथ सिंह ने अपनी पत्नी के रूप में राजवती सिंह का नाम अपने शपथ पत्र में दिया है. जानकारी के मुताबिक विश्वनाथ सिंह की पहली पत्नी के देहांत बहुत पहले हो चुका है. उसके बाद विश्वनाथ सिंह ने राजवती सिंह के साथ शादी की थी.

'लाल गालों वाले लोग खाते हैं टमाटर ज्यादा'

एक समय जब देश में टमाटर 100 रूपए किलो हुआ तो बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा नेके एक बयान ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी, झा ने कहा था कि टमाटर तो लाल गालों वाले अमीर लोग खाते हैं, इससे महंगाई का आंकलन नहीं होना चाहिए.

महिलाओं पर जब MP के नेताओं की फिसली जुबान

...जब रातों रात पूर्व मंत्री को देना पड़ा था इस्तीफा

अप्रैल 2013 में जब विजय शाह खाद्य एंव नागरिक आपूर्ति मंत्री थे तब उन्होंने गर्ल्स कॉलेज के में एक विवादित बयान दे दिया था. शाह ने लड़कियों की ओर इशारा करते हुए कहा था कि पहला-पहला जो मामला होता है, वह आदमी भूलता नहीं है, लड़कियों के लिए ट्रेकसूट की मांग पर शाह बोले थे कि ट्रैकसूट छोड़ो, लड़कियों को दो-दो टी-शर्ट देंगे, मस्त वाली. लोअर भी देंगे, बढ़िया वाला. इसके बाद इसी कार्यक्रम में उन्होंने एक वरिष्ठ नेता की पत्नी के नाम पर उल्लेख करते हुए टिप्पणी की थी कि मैंने उनसे कहा कि भैया के साथ तो रोज जाती हो, लेकिन कभी देवर के साथ भी चली जाया करो. इस बात पर मंत्री को रातों-रात इस्तीफा देना पड़ गया था.

इमरती देवी पर अजय सिंह का विवादित बयान

मध्यप्रदेश उपचुनाव के समय कांग्रेस नेता अजय सिंह ने कहा था कि जनता 3 नवंबर को इमरती देवी को ‘जलेबी देवी बना देगी.

इमरती देवी को कमलनाथ ने कहा था आइटम

ग्वालियर की डबरा विधानसभा में कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सभा करने पहुंचे थे. जहां सुरेश राजे के समर्थन में सभा करते हुए कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को 'आइटम' कहा था. कमलनाथ ने मंच से मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी इमरती देवी पर निशाना साधते हुए कहा था 'मैं उसका नाम क्यों लूं, क्योंकि आप मुझसे ज्यादा जानते हैं. कमलनाथ ने कहा कि जनता को मुझे तो पहले ही सावधान कर देना चाहिए था कि वो क्या आइटम हैं.'

'आइटम' वाले बयान पर केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह का कमलनाथ पर निशाना: 'ये इमरती देवी का नहीं, पूरी महिलाओं का है अपमान'

अजय सिंह ने रीति पाठक को कहा था 'माल'

कांग्रेस नेता अजय सिंह ने सीधी में एक सभा को संबोधित करते वक्त सांसद रीति पाठक को माल कहा था. अजय सिंह ने कहा था कि 'रीति पाठक पिछले चुनाव में मोदी हवा में सांसद बन गईं, लेकिन सांसद बनने के बाद वे अपनों के बीच में लौट के नहीं आईं ना लौट के आएंगी. उनको आजमा चुके वह ठीक 'माल' नहीं हैं.

दिग्विजय सिंह, राज्यसभा सांसद

अपनी ही पार्टी की सांसद को दिग्विजय सिंह ने कहा था 'सौ टका टंच माल'

मध्य प्रदेश की एक रैली में दिग्विजय ने मंदसौर की महिला सांसद मीनाक्षी नटराजन को '100 टका टंच माल" कहा था. दिग्विजय सिंह ने मीनाक्षी नटराजन की तारीफ़ करते हुए कहा, 'मैं राजनीति का पुराना जौहरी हूं. मीनाक्षी जी का काम देख कर मैं यह कह सकता हूं कि वह 100 टका टंच माल हैं.'

Last Updated : Feb 19, 2021, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details