बैतूल।जिले के भैंसदेही मुख्यालय पर अनलॉक के बाद लोग कोरोना को लेकर बेपरवाह नजर आ रहे हैं. वहीं प्रशासन भी इसको लेकर ज्यादा मुस्तैद नजर नहीं आ रहा है.
भैंसदेही में हाट बाजार में बिना मास्क के नजर आए लोग, सोशल डिस्टेंसिंग की भी उड़ी जमकर धज्जियां - भैंसदेही में हाट बाजार
प्रदेशभर में कोरोना के मामले लगातर बढ़ रहे हैं. वहीं भैंसदेही मुख्यालय में कोरोना को लेकर लोग बेखौफ नजर आ रहे हैं, हाट बाजार में लोग बिना मास्क के नजर आए.
बिना मास्क के घूमते लोग
भैंसदेही में शनिवार को लगने वाले साप्ताहिक हाट बाजार में खरीददारी करने आए लोग बिना मास्क के नजर आए, इतना ही नहीं बाजार में सोशल डिस्टेसिंग की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. वहीं नगर परिषद के द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से प्रतिदिन लोगों को जागरूक करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. इससे बावजूद भी लोग बेपरवाह घूमते नजर आए.