मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

घोड़ाडोंगरी एसडीएम ने ली पटवारियों की बैठक - पुनर्वास विभाग

बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी में एसडीएम ने पटवारियों की बैठक ली. बैठक में एसडीएम ने पुनर्वास क्षेत्र के वन अधिकार मामले में सभी आदिवासियों को मालिकाना हक देने की बात कही. साथ ही पटवारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

SDM took the meeting of the patwaris in ghodadongri betul
एसडीएम ने ली पटवारियों की बैठक

By

Published : Aug 26, 2020, 1:38 AM IST

बैतूल। घोड़ाडोंगरी तहसील कार्यालय में पटवारियों की बैठक की ली गई. बैठक में वन अधिकार पट्टे को लेकर राजस्व के पास मौजूद दस्तावेजों के आधार पर पुनर्वास जमीन की समीक्षा की गई, जिसमें पुनर्वास विभाग के पास जमीन ही नहीं होना पाया गया.

एसडीएम राधेश्याम बघेल ने सभी आदिवासी कब्जा धारियों को जमीन का मालिकाना हक दिए जाने के बात कहते हुए बताया कि पुनर्वास क्षेत्र के सभी कब्जाधारी आदिवासियों को जमीन का मालिकाना हक दिया जाएगा. उन्होंने किसान सम्मान निधि के बारे में बताते हुए कहा कि इस कार्य के लिए सभी आरआई को हल्का क्षेत्रवार अधिकृत कर दिया गया है. अब जो प्रगति आएगी उसके आधार पर पटवारी की प्रगति निर्धारित की जाएगी. कार्य नहीं होने पर कार्रवाई किए जाने के बात कही गई.

किसान सम्मान निधि कार्यक्रम में धीमी गति से कार्य हो रहा है. जिस पर चिंता व्यक्त करते हुए निर्णय लिया गया कि तेज गति से कार्य नहीं हो पाने के कारण अब हर सप्ताह किसान सम्मान निधि का समीक्षा कार्यक्रम आयोजित होगा. कार्य नहीं होने पर पटवारियों पर कार्रवाई की जाएगी. बैठक में एसडीएम राधेश्याम बघेल, तहसीलदार मोनिका विश्वकर्मा, नायब तहसीलदार वीरेंद्र उईके, घोड़ाडोंगरी जनपद सीइओ दानिश खान की और बड़ी संख्या में पटवारी मौजूद रहे.

नहीं तो होगी कार्रवाई

बैठक में खरीफ फसल की गिरदावरी को लेकर चर्चा की गई, जिसमें प्रगति नहीं आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसडीएम ने सख्त लहजे में हल्के के समस्त पटवारी को निर्देशित किया कि सही तरीके से मौका मुआयना करके फसलों की समस्त जानकारी ऑनलाइन करें. अन्यथा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. बैठक में नामांतरण बंटवारा प्रकरणों के अभिलेख प्रस्तुत करने एवं सीएम हेल्पलाइन के लंबित प्रकरणों की समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में पटवारी आरआई मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details