बैतूल। पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती पर आज पुलिस ग्राउंड पर सद्भावना दिवस मनाया गया. इस दौरान मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें स्कूली बच्चों ने भाग लिया. इस सद्भावना दौड़ में आधे से ज्यादा बच्चे नुकीले और कटीले पत्थरों पर नंगे पांव दौड़ लगते नजर आए, तो वहीं बैतूल से कांग्रेस विधायक और अधिकारी मूक दर्शक बनकर तमाशा देखते रहे.
कटीले पत्थरों पर नंगे पैर दौड़े स्कूली बच्चे बच्चों ने नंगे पैर लगाई तीन किलोमीटर दौड़जिला मुख्यालय पर आयोजित हुई सद्भावना दौड़ में करीब दो सौ स्कूली बच्चों ने भाग लिया था, लेकिन आधे से ज्यादा बच्चों के पैरों जूते तो छोड़िए चप्पलें तक नहीं थी. इन सभी बच्चों ने पुलिस ग्राउंड से दौड़ शुरू कर शहर में करीब तीन किलोमीटर की दौड़ नंगे पैर ही लगाई. बता दें कि बारिश के चलते शहर की सड़कें उखड़ चुकी हैं और बारीक गिट्टी सड़कों पर पड़ी हुई है. इन गिट्टियों के कारण कई बच्चों को चोटें भी आई. नंगे पैर दौड़ लगाने वाले कई स्कूली बच्चों ने बताया कि उनके पास जूते नहीं है फिर भी उन्हें इस सद्भावना दौड़ में भाग लेने के लिए बुलाया गया था. दौड़ में भाग लेना था इसलिए उन्होंने चप्पल और सैंडिल नहीं पहनी थी, क्योंकि इन्हें पहनकर दौड़ नहीं लगा सकते हैं.
विधायक का शर्मनाक बयान
इस मामले पर कांग्रेस विधायक निलय डागा ने शर्मनाक बयान दिया, उन्होंने कहा कि नंगे पैर दौड़ना स्वस्थ के लिए फायदेमंद होता है और पैर को ताकत मिलती है. पहले के जमाने में तो नंगे पैर ही दौड़ लगाई जाती थी, जूते तो बाद में आये है.
वहीं इस मामले पर जिला कलेक्टर ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि ये बच्चों के ऊपर है कि वो कैसे दौड़ते हैं. उन्होंने कहा कि जरूरत के हिसाब से देखेंगे जिन्हें जरूरत होगी उन्हें चीजें उपलब्ध करवाई जाएंगी.