मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जन आस्था ने जरूरतमंद बच्चों को बांटे ठंड के कपड़े, खुशी से खिल उठे बच्चों के चेहरे - बैतूल की खबरें

जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रत्येक साल की तरह इस साल भी जन आस्था संस्था ने बच्चों को ठंड से बचने के लिए जैकेट का वितरण किया है.

Betul
बैतूल

By

Published : Nov 28, 2020, 12:42 PM IST

बैतूल।जिले में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रत्येक साल की तरह इस साल भीजन आस्था संस्था ने बच्चों को ठंड से बचने के लिए जैकेट का वितरण किया है, वहीं जन आस्था संस्था से जैकेट मिलने के बाद बच्चे काफी खुश नजर आए.

दरअसल जन आस्था की टीम शहर में गरीब बच्चों की तलाश करके ठंड से बचने के लिए स्वेटर बांट रहे हैं. जन आस्था डेढ़ दशक से प्रतिवर्ष गरीबों की सहायता के लिए कार्य कर रही है. मेधावी गरीब बच्चों की फीस भरने, प्यासे पशु-पक्षी को पानी पिलाने और गरीबों की सहायता करने का काम जन आस्था द्वारा किया जाता है. दीन- दुखियों की सहायता करने के लिए जन आस्था के सभी कर्मठ सदस्य हमेशा तत्पर रहते हैं.

टीम जनआस्था द्वारा चिन्हित गरीब बच्चों को गर्म जैकेट वितरित की गई .तो बच्चों सहित उनके माता-पिता के चेहरे भी खुशी से खिल उठे. बच्चों के माता-पिता ने कहा कि ठंड का मौसम सबसे अधिक तकलीफ का होता है. गर्मी और बारिश का मौसम का तो हम सामना कर लेते हैं लेकिन ठंड के मौसम से लड़ना आसान नहीं होता है. साथ ही गरीब बच्चों के परिजनों ने जन आस्था केंद्र का आभार व्यक्त किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details