मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूलः पोषण आहार कार्यक्रम में महिलाओं को दी गई पोषण संबंधी जानकारी - पोषण आहार कार्यक्रम

भैंसदेही में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गुरुवार को आंगनवाड़ी केंद्र 13 में पोषण आहार कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी गई. पढ़िए पूरी खबर...

women during  Nutritional food program
पोषण आहार कार्यक्रम के दौरान महिलाएं

By

Published : Sep 4, 2020, 9:02 PM IST

बैतूल। भैंसदेही में राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत गुरुवार को आंगनवाड़ी केंद्र 13 में पोषण आहार कार्यक्रम आयोजित किया गया. सेक्टर सुपरवाइजर सुनीता मर्सकोले ने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में जनजागरूकता और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है. इसी के तहत आंगनवाड़ी केंद्र 13 में पोषण आहार कार्यक्रम आयोजित किया गया है.

वार्ड की महिलाओं को पोषण संबंधी जानकारी दी गई. आंगनवाड़ी केंद्र में पोषण वाटिका बनाकर हरी-साग, पोषण मटका, स्वादिष्ट फल प्रोटीन युक्त दालों से महिलाओं को अवगत कराया गया. उन्होंने कहा कि 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को कुपोषण से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है.

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए नियमों का पालन करने की अपील भी की गई. सेक्टर सुपरवाइजर सुनीता मर्सकोले ने बताया कि 1 सितंबर से 30 सितंबर तक प्रत्येक आंगनवाड़ी केंद्र में जनजागरूकता और जनभागीदारी से कुपोषण को मिटाना है. इसी के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों में पोषण आहार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details