मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कांग्रेस विधायक की राम मंदिर के लिए अनोखी पहल, प्रत्येक व्यक्ति करेगा एक रूपए का दान

बैतूल जिले में कांग्रेस विधायक निलय डागा ने राम मंदिर निर्माण में योगदान देने के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया है. जिसमें जिले का हर एक व्यक्ति एक रूपए दान देगा, जिसे अयोध्या में राम मंदिर ट्रस्ट को भेजा जाएगा.

MLA starts campaign to contribute in ram mandir trust
कांग्रेस विधायक की राम मंदिर के लिए अनोखा पहल

By

Published : Aug 7, 2020, 1:23 AM IST

​​​​​​बैतूल। बैतूल जिले में सभी के राम की तर्ज पर कांग्रेस विधायक निलय डागा ने अनोखा अभियान शुरू किया है. विधायक ने सभी नागरिकों का राम मंदिर निर्माण हो योगदान हो इसको लेकर अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान में उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति से एक रूपये का सहयोग लेकर राम मंदिर ट्रस्ट को भेजा जाएगा.

बैतूल विधानसभा में 70 हजार परिवार हैं, और इन परिवारों में लगभग चार लाख सदस्य हैं. इसके लिए उन्होंने 51 सेक्टर बनाए हैं, जहां 51 पेटियां रखी जाएगी और कार्यकर्ता दान पेटी लेकर घर-घर जाएंगे और लोगों से एक रुपए का योगदान लेंगे.

अयोध्या में 5 अगस्त 2020 राम मंदिर का शिलान्यास हुआ है. यह दिन भारतीय समुदाय के लिए एतिहासिक क्षण है. सदियों के संघर्ष के बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण का शुभारम्भ होने जा रहा है. सबसे बड़े अयोध्या आंदोलन की सफलता को अब साकार रूप मिलने जा रहा है, तो बैतूल विधानसभा क्षेत्र के प्रत्येक भाई, बहनें, माताओं की मंदिर निर्माण में भागीदारी हो, इसी संकल्प के साथ मंदिर निर्माण के लिए हर व्यक्ति से एक रूपये का दान लेकर सहयोग जुटाने का निर्णय लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details