मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक मंदिर बने न्यारा ! - राम मंदिर आधारशिला

सुप्रीम कोर्ट के पांच जजों की बेंच ने 9 नवंबर 2019 को राम मंदिर के पक्ष में फैसला सुनाया था. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राम मंदिर की 6 अगस्त 2020 को आधारशिला रखी. अयोध्या में राम मंदिर बनने का सपना लाखों लोगों का रहा. अब लोगों का यह सपना पूरा होने जा रहा है. राममंदिर के लिए लाखों-करोड़ों लोग सहयोग राशि दान दे रहे हैं.

सुप्रीम कोर्ट
विधायक ने शुरू किया सहभागिता अभियान

By

Published : Jan 18, 2021, 6:23 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 2:45 PM IST

बैतूल।अयोध्या में बन रहे ऐतिहासिक राम मंदिर के लिए बैतूल विधायक निलय डागा ने "सहभागिता अभियान" की शुरूआत की है. इस अभियान के तहत विधायक ने अपनी विधानसभा के हर नागरिक की सहभागिता दर्ज करवाकर सहभागिता अभियान को आगे बढ़ाया.

बता दें कि बैतूल बाजार में सहभागिता अभियान की शुरूआत भगवान श्री बालाजी जी के पूजन और आशीर्वाद के बाद शुरू किया गया. सुबह 11 बजे बैतूल विधायक निलय डागा एवं उनकी पत्नि श्रीमती दीपाली डागा ने बालाजीपुरम मंदिर में पूजा-अर्चना की. जिसके बाद मंदिर ट्रस्ट के संरक्षक सेम वर्मा ने सबसे पहले दानपात्र में दान डालकर "सहभागिता अभियान" की शुरूआत की.

श्रद्धालुओं ने इस अभियान का खुले दिल से स्वागत किया. राम भक्तों के जत्थे बाजारों और बस्तियों से जयकारे लगाते हुए निकले.

Last Updated : Dec 28, 2022, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details