मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कब्र से जिंदा निकाली गई नाबालिग रेप पीड़िता की पूरी मदद करेगी सरकार: मंत्री - Minister Suresh Dhakad

बैतूल जिले में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पीडब्लूडी मंत्री सुरेश धाकड़ मौजूद रहे.

PWD Minister Suresh Dhakad
पीडब्लूडी मंत्री सुरेश धाकड़

By

Published : Jan 26, 2021, 4:56 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 5:59 PM IST

बैतूल। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर पीडब्लूडी मंत्री सुरेश धाकड़ शामिल रहे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वचन भी किया. कार्यक्रम के समापन के बाद मंत्री ने कहा कि मैं पहली बार बैतूल आया हूं और बैतूल आकर मुझे बहुत अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और सिंधिया ने जो मंत्रिमंडल बनाया है, वह बहुत बढ़िया है. मैं बीजेपी का एक छोटा सा कार्यकर्ता हूं. जैसा पार्टी चाहेगी, हम वैसा ही काम करेंगे.

मंत्री सुरेश धाकड़ से बातचीत
वहीं दूसरी तरफ एक दिन पहले बैतूल आए अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य प्रदीप अहिरवार ने सरकार को घेरा था. उन्होंने कहा था कि पिछले 1 साल में दुष्कर्म के मामले मध्य प्रदेश में बड़े हैं. इस पर लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सख्त निर्णय ले रहे हैं. उन्होंने कहा कि कोई भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा. हम बेटियों के साथ हैं. हमारी सरकार अभी माफियाओं और गुंडों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. दुष्कर्मियों को भी नहीं छोड़ा जायेगा. घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में धाकड़ ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देगी.
Last Updated : Jan 26, 2021, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details