मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Kidnapping And Murder In MP : फिरौती के लिए अपहरण, पीट-पीटकर मार डाला, शव अस्पताल में छोड़ गए, 90 हजार भी वसूले, छह बदमाश गिरफ्तार - शव अस्पताल में छोड़ गए 90 हजार भी वसूले

बैतूल में फिरौती के लिए बदमाशों ने एक व्यक्ति की पीट -पीटकर हत्या कर दी. बदमाश उसके शव को एक निजी अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने 12 घंटे के अंदर इस मामले का खुलासा कर दिया है. वारदात में लिप्त 6 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से फिरौती में वसूली गई रकम भी जब्त की गई है. (kidnapping and murder in Betul MP) (Kidnapped for ransom beaten to death) (Kidnappers left dead body in hospital) (six miscreants arrested 90 thousand recovered)

Kidnapping And Murder In MP
बैतूल में फिरौती के लिए अपहरण

By

Published : Jun 11, 2022, 12:20 PM IST

बैतूल।जिले के भैसदेही में गुरुवार रात साजिद खान का फिरौती के लिए अपहरण किया गया. साजिद खान को वैगनआर कार से भैंसदेही से बैतूल लाया गया और उसके साथ जमकर मारपीट कर वीडियो बनाकर परिजनों को भेजा गया. बदमाशों ने एक लाख रुपये की फिरौती मांगी. मारपीट होने से साजिद की हालत बिगड़ गई. बदमाश उसे मरा समझकर अस्पताल में छोड़कर फरार हो गए.

बैतूल में फिरौती के लिए अपहरण

सीसीटीवी फुटेज से मिले क्लू :जब निजी अस्पताल के डॉक्टरों ने चेक किया तो साजिद खान की मौत हो चुकी थी. डॉक्टर ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी. मामले का खुलासा करते हुए बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने बताया कि अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज देखकर पता चला कि आरोपी काले रंग की वैगनआर से आए थे. उसके नंबर से मालिक का पता किया तो पता चला कि 2 दिन पहले ही कार बेच दी गई थी.

परिजनों ने फिरौती के 90 हजार दिए :परिजनों ने पुलिस को बताया कि फिरौती के लिए साजिद का अपहरण किया गया. अपहर्ताओं को परिवार वालों ने 90 हजार भी दिए थे. पुलिस ने इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. चार आरोपी विक्की खान ,शाहरुख खान, सोनू खान, राजा खान को महाराष्ट्र के अमरावती से गिरफ्तार किया गया. वहीं झामरू और गोलू नाम के दो आरोपियों को बैतूल से गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से फिरौती के रूप में ली गई 90 हजार रुपये की राशि भी बरामद की गई है.

बदमाशों ने इतना पीटा कि मौत हो गई :इस मामले में बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद का कहना है सूचना मिली थी कि अज्ञात व्यक्ति अस्पताल में लाश छोड़कर चले गए. सीसीटीवी फुटेज में देखा कि काले रंग की वैगनआर से बदमाश आए थे. नंबर से मालिक का पता किया कार पहले बिक चुकी थी. जिन लोगों ने खरीदी थी, उनका पता किया तो मामले का खुलासा हो गया. फिरौती के लिए साजिद खान का अपहरण किया गया और मारपीट के बाद उसकी मौत हो गई.

MP Panchayat Election: चुनाव से पहले भिंड में बढ़ा क्राइम रेट, 8 दिन में 6 बड़ी वारदातें, पुलिस भी सुरक्षित नहीं

एक लाख की फिरौती मांगी :एसपी ने बताया कि फिरौती के 90000 रुपये लेकर और लाश अस्पताल में छोड़कर आरोपी फरार हो गए थे. 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मृतक के परिजन शेख सादिक का कहना है कि दादागिरी दिखाकर साजिद को उठाकर ले गए एक लाख रुपये की मांग कर रहे थे. पैसे देने के बाद अस्पताल ले गए. वहां पता चला कि साजिद की मौत हो गई. . (kidnapping and murder in Betul MP) (Kidnapped for ransom beaten to death)

(Kidnappers left dead body in hospital) (six miscreants arrested 90 thousand recovered)

ABOUT THE AUTHOR

...view details