मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बिना टिकट यात्रा कर रहे कराटे खिलाड़ियों से TTE ने मांगा फाइन, खिलाड़ियों ने की पिटाई - टीटी लोकेंद्र भावसे

बैतूल में बिना टिकट यात्रा कर रहे कराटे खिलाड़ियों से टीटीई ने फाइन चार्ज किया, तो फाइन देने के बजाए खिलाड़ियों ने टीटीई की पिटाई कर दी.

karate players beaten the TT
कराटे खिलाड़ियों ने TTE को पीटा

By

Published : Jan 14, 2020, 6:35 PM IST

बैतूल।चेन्नई से कराटे खेलकर लौट रहे खिलाड़ियों ने अपने खेल का हुनर टीटीई पर आजमा लिया. दरअसल खिलाड़ियों के पास टिकट नहीं था, जब टीटीई लोकेंद्र भावसे ने खिलाड़ियों को फाइन जमा करने को कहा, तो उन्होंने टीटीई की पिटाई कर दी. घटना आमला और बैतूल रेलवे स्टेशन के बीच की है, जहां चेन्नई से यशवंतपुर जा रही ट्रेन में खिलाड़ियों ने इस घटना को अंजाम दिया. सूचना मिलते ही आरोपियों को आरपीएफ की टीम ने बैतूल स्टेशन पर उतार लिया और घायल टीटीई लोकेंद्र भावसे को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

दरअसल बिहार के दानापुर के रहने वाले 11 खिलाड़ियों का दल चेन्नई में आयोजित हो रहे कराटे प्रतियोगित में हिस्सा लेने पहुंचा था, जहां से ये टीम वापस लौट रही थी. चेकिंग के दौरान जब टीटीई ने टिकट चेक किया, तो दो खिलाड़ी बिना टिकट यात्रा करते पाए गए. जब टीटीई ने फाइन चार्ज किये जाने की बात कही, तो खिलाड़ी भड़क गए और उस पर हमला कर दिया. इस मामले में जीआरपी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को अपनी हिरासत में लिया है. आगामी कार्रवाई जांच और बयानों के आधार पर की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details