बैतूल। जिले के आमला वन विभाग ने गुरुवार की रात आमला -सारणी मार्ग के बैंलोड़ गांव के पास ट्रैक्टर ट्राली से 42 नग सागौन जब्त की है. चरपेट की कीमत लगभग 30 हजार से ज्यादा आंकी जा रही है.
ट्रैक्टर ट्रॉली से 42 नग सागौन की चरपटें बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार
आमला वन विभाग के अधिकारियों को सूचना मिली थी, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली से 42 नग सागौन की चरपेट जब्त की गई है.
आमला के वन परिक्षेत्र के अधिकारी आर एस उfके ने बताया कि वन विभाग को सूचना मिली थी कि कुछ लोग सागौन की चरपटों की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर तलाशी ली गई तो ट्रैॉली के अंदर 42 नग सागौन की चरपटे भरी हुई थी. जिसके बाद पुलिस ने ट्रैक्टर सहित सागौन की चरपटें और दो आरोपियों ओमप्रकाश धुर्वे और परसराम धुर्वे को हिरासत में लिया है और दोनों से पूछताछ की जा रही है.
कार्रवाई में उप वनपरिक्षेत्र अधिकारी अशोक रहडले, रामचन्द्र कवडे, अमित सिलधारिया व अन्य की महत्वपूर्ण भूमिका रही. वन विभाग के अधिकारियों ने कोरोना संक्रमण का खतरा होते हुए भी न तो मास्क लगाया था और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया, बावाजूद इसके स्थानीय प्रशासन मौन है.