बैतूल।फिट इंडिया थीमेटिक कैम्पेन के तहत खेल और युवा कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग एवं सहायक आयुक्त विभाग तथा नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में गतिविधियां अभियान के रूप में पूरे दिसंबर माह में आयोजित की गई. जिसके अंतर्गत प्रभातफेरी, साइक्लोथेन, योगा, प्रदर्शन मैच एवं मैराथन दौड़ प्रति सप्ताह आयोजित की गई.
मैराथन दौड़ के साथ हुआ फिट इंडिया थीमेटिक कैम्पेन-2020 का समापन - फिट इंडिया थीमेटिक कैम्पेन-2020
फिट इंडिया थीमेटिक कैम्पेन के तहत आयोजित हुई फिट इंडिया थीमेटिक कैम्पेन-2020 का समापन मैराथन दौड़ के साथ हुई.
जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी मनु धुर्वे ने बताया कि फिट इंडिया थीमेटिक कैम्पेन-2020 के समापन अवसर पर गुरूवार को मैराथन दौड़ आयोजित की गई. मैराथन दौड़ स्थानीय पुलिस ग्राउण्ड से शुरू हुई एवं शहर के मुख्य मार्गों गंज क्षेत्र से होते हुए पुन: पुलिस ग्राउण्ड पर सम्पन्न हुई.
डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे द्वारा हरी झण्डी दिखाकर मैराथन दौड़ का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर अनुविभागीय पुलिस अधिकारी नीतेश पटेल, जिला युवा समन्वयक ओमकार स्वामी, क्रीड़ा अधिकारी कन्या महाविद्यालय रेशमी देवी सहित संयुक्त विभाग के पीटीआई प्रशिक्षक उपस्थित रहे.