बैतूल। कृषि मंत्री कमल पटेल बैतूल से हरदा लौट रहे थे. रास्ते में मंत्री को मोटरसाइकल सवार घायल पड़े मिले. मंत्री ने घायलों को देखकर काफिला रुकवाया और घायलों को बैतूल के सरकारी अस्पताल में भिजवाया. कृषि मंत्री एक दिवसीय दौरे पर शनिवार बैतूल पहुंचे थे. यहां वे कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और विभागीय समीक्षा बैठक भी ली.
- मंत्री ने कलेक्टर से की बात
प्राप्त जानकारी के मुताबिक कृषि मंत्री कमल पटेल शनिवार बैतूल कार्यक्रम से हरदा लौट रहे थे. इस दौरान चीरापाटला से गवासेन के बीच अजई घाट पर सड़क दुर्घटना में खून से लथपथ पड़े लोगों को देखकर तुरंत अपना काफिला रुकवाया. मंत्री ने तत्परता से अपने काफिले की फ़ॉलो एवं पायलेट गाड़ी में घायलों को अस्पताल के लिए भिजवाया. बैतूल कलेक्टर से बात कर स्वयं घटना की सूचना दी और उपचार करवाने के निर्देश दिए. यही नही मंत्री कमल पटेल ने पायलेट गाड़ी में मौजूद सुरक्षाकर्मी को अपना निजी मोबाइल नंबर देकर घायलों की जानकारी देने को कहा.