मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आपने 'मामा' को रवाना किया, अब लोकसभा चुनाव में 'चौकीदार' को रवाना करना है: सीएम कमलनाथ - बैतूल

शुक्रवार को सीएम कमलनाथ बैतूल के दौरे पर थे. जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी रामु टेकाम के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा.

सीएम कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना

By

Published : Apr 27, 2019, 3:10 PM IST

बैतूल| सीएम कमलनाथ शुक्रवार को बैतूल के दौरे पर थे. कमलनाथ ने बैतूल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रामु टेकाम के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए सीएम कमलनाथ ने कहा कि आपने विधानसभा में 'मामा' को रवाना किया, लोकसभा चुनाव में अब 'चौकीदार' को भी रवाना करना है.

सीएम कमलनाथ ने साधा बीजेपी पर निशाना

बैतूल में जनसभा को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने बीजेपी पर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि 15 साल भाजपा और 5 साल मोदी जी का शासन देखा, 10 दिन में हमने जो वचन दिए थे, वो पूरे किए. हमने 21 लाख किसानों का कर्ज माफ किया. वहीं सीएम ने कहा कि 23 तारीख के बाद डिफॉल्टरों का भी कर्ज माफ होगा और कुछ महीनों में 1000 बिल माफ कर दूंगा. कमलनाथ ने ये भी कहा कि मैं 75 दिन का हिसाब देने को तैयार हूं, अगर शिवराज जी 15 साल और मोदी जी 5 साल का हिसाब दें तो. मोदी जी स्टैंड अप इंडिया, स्किल इंडिया, डिजिटल इंडिया लाए और इसकी आड़ में सबके साथ धोखा किया.

सीएम कमलनाथ ने प्रधानमंत्री पर वार करते हुए कहा कि मोदी जी कहते हैं कि 2 करोड़ नौकरी दूंगा, बैतूल में 20 लोगों को भी नौकरी नहीं मिली. अब तो मोदीजी अच्छे दिन की बात नहीं करते. कमलनाथ ने ये भी कहा कि कांग्रेस गरीबों के बारे में सोचती है और बीजेपी उद्योपतियों के बारे में सोचती है. बैतूल की जनता को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने ये भी कहा कि आप तो मेरे पड़ोसी हैं, मेरे आप लोगों से आपसी संबंध हैं. 30 साल से आपने मुझे मौका नहीं दिया बैतूल की सेवा करने का, आप मुझे मौका दें छिंदवाड़ा की तरह आपकी भी सेवा करूंगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details