बैतूल।घोड़ाडोंगरी तहसील के फूलगोहान गांव के पास मंगलवार रात करीब 8:30 बजे एक बोलेरो अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई. हादसे में बोलेरो सवार 8 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को घोडाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है.
अनियंत्रित होकर नाले में गिरी कार, आठ घायल - नाले में गिरी कार
जिले के घोड़ाडोंगरी तहसील में एक कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी. जिससे कार में सवार 8 लोग घायल हो गए. जिनका इलाज जारी है.
अनियंत्रित कार नाले में गिरी
जानकारी के अनुसार घोड़ाडोंगरी ब्लॉक के खारागोंदी गांव में शादी समारोह में शामिल होने के बाद बोलेरो सवार घोड़ाडोंगरी के बहेड़ीढाना आ रहे थे. इसी दौरान फूलगोहन गांव के पास मोड़ पर बोलेरो अनियंत्रित हो गई और नाले में जा गिरी. घोड़ाडोंगरी अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार फूलगोहान गांव के पास बोलेरो के नाले में गिरने से
उर्मिला, फागनी, शिवरति, संतु, लक्ष्मी, दिनेश, देविका और वर्षा घायल हुए सभी घोड़ाडोंगरी के बहेड़ीढाना मोहल्ले के निवासी हैं.