बैतूल।नागरिकता संशोधन कानून बनने के बाद कई प्रदेशों ने इसे लागू करने से इनकार कर दिया है. वहीं कमलनाथ सरकार ने भी इस कानून का विरोध किया है और पार्टी के रुख के साथ जाने का फैसला लिया है. जिसको लेकर बीजेपी राज्य सरकार पर हमलावर हो गई है और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर इसे इसे पूरे प्रदेश में लागू करवाने की मांग की है.
CAA पर कमलनाथ के रुख का बीजेपी ने किया विरोध, प्रदर्शन कर राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
नागरिकता संशोधन कानून पर कमलनाथ सरकार के रुख से बीजेपी हमलावर हो गई है और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर इसे पूरे मध्यप्रदेश में लागू करवाने की मांग की है.
नागरिकता संशोधन कानून पर कमलनाथ सरकार के फैसले के विरोध में बीजेपी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं नें शिवजी ऑडिटोरियम से रैली निकालकर कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. उनका कहना है कि कांग्रेस वोट बैंक की राजनीति के लिए सुनियोजित तरीके से इस कानून का विरोध करा रही है. कांग्रेस विदेशियों के वोट से सत्ता में आना चाहती है और वो उन लोगों को नागरिकता दिलाना चाहती है, जो लोग इस देश में आतंक के सूचक हैं.
उन्होंने कहा कि CAA कानून देश के दोनों सर्वोच्च सदनों में बहुमत से पारित किया गया है. लेकिन राज्य सरकार का इस कानून को लागू करने से इंकार करना संविधान का खुला उल्लंघन है. इस कानून में सभी धर्मों के हितों का ध्यान रखा गया है, इसलिए इसे लागू करवाने में कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए.