मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Betul Rape Case: मासूम से दुराचार के आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस, मकान पर चला बुलडोजर, देखें Video - Betul bulldozer Run to miscreant house

मासूम से दुराचार के आरोपी का सारणी पुलिस ने न्यायालय में पेश करने के लिए हाथों में हथकड़ी लगाकर उसका पैदल जुलूस निकाला, इसके बाद न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया. इसके साथ ही आरोपी द्वारा अतिक्रमण कर बनाए गए मकान को भी ढहा दिया गया है. (Betul rape case) (Betul rape accused Procession taken out)(Betul bulldozer Run to miscreant house) (Betul rape accused Arrested)

Betul Rape Case
मासूम से दुराचार के आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

By

Published : Sep 28, 2022, 1:55 PM IST

बैतूल। जिले में 9 साल की मासूम को चॉकलेट का लालच देकर दुराचार करने वाले आरोपी का पुलिस ने पैदल जुलूस निकाला. इसके बाद न्यायालय में पेश किया गया. जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया है. इधर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके आशियाने को भी बुलडोजर से ढहा दिया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी को न्यायालय में पेश करने ले जाते समय पुलिस वाहन के खराब होने के कारण उसे पैदल ले जाना पड़ा. (Betul rape case)

मासूम से दुराचार के आरोपी का पुलिस ने निकाला जुलूस

चॉकलेट का लालच देकर किया था दुष्कर्म:मामला बैतूल की सारणी थाना क्षेत्र का है यहां पड़ोस में रहने वाले 29 साल के युवक ने 9 साल की मासूम को चॉकलेट का लालच देकर उसके साथ दुराचार किया था. आरोपी नाजिर अंसारी के इस कृत्य को परिजनों ने देखा लिया था. इसके बाद मोहल्ले वालों को सूचना दी थी, सूचना मिलने के बाद लोग इकट्ठे होकर आरोपी के साथ मारपीट की थी. इसेक बाद उसे सोमवार की रात पुलिस के हवाले कर दिया गया था. घटना से नाराज लोगों ने पुलिस थाने का घेराव भी किया था.

नाबालिग छात्रा से बलात्कार कर गर्भपात कराने वाले आरोपी कोचिंग संचालक के अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, डॉक्टर भी गिरफ्तार

आरोपी का घर ढहाया: सारणी थाना क्षेत्र में डब्ल्यूसीएल की जमीन पर आरोपी नाजिर अंसारी ने लगभग 2 हजार स्केवयर फीट में अतिक्रमण कर 6 कमरे का मकान बनाया था. इस मकान में आरोपी और उसका परिवार रहता था, जिसे परिजन घटना के बाद छोड़ कर चले गए थे. फिलहाल मकान पर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर तोड़ दिया है. (Betul rape case) (Betul rape accused Procession taken out)(Betul bulldozer Run to miscreant house) (Betul rape accused Arrested)

ABOUT THE AUTHOR

...view details