मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बैतूल: पुलिस पर बीजेपी की महिला जनप्रतिनिधि ने लगाए मारपीट के आरोप - महिला जनप्रतिनिधि

बीजेपी की महिला जनप्रतिनिधि ने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. बता दें कि पुलिस ने अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करते हुए महिला के देवर और उसके साथी को पकड़ा था. पुलिस का कहना है कि महिलाएं अवैध खनन पर पर्दा डालने के लिए झूठ बोल रही हैं.

बीजेपी की महिला जनप्रतिनिधि ने पुलिस पर लगया मारपीट का आरोप

By

Published : Apr 8, 2019, 8:04 AM IST

बैतूल। बीजेपी की महिला जनपद सदस्य ने अवैध रेत उत्खनन पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला और उसकी ननद को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बीजेपी की महिला जनप्रतिनिधि ने पुलिस पर लगया मारपीट का आरोप

दरअसल शनिवार रात चोपना थाने की पुलिस और राजस्व विभाग की टीम भड़गा नदी पर अवैध रेत खनन पर कार्रवाई करने के लिए गई थी. इस दौरान पुलिस ने एक जेसीबी मशीन और दो युवकों को पकड़ा. जैसे ही इसकी सूचना युवक के परिजनों को लगी, वो मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का विरोध करने लगे. गिरफ्तार युवक की भाभी श्यामली मंडल जो कि घोड़ाडोंगरी जनपद पंचायत में बीजेपी की जनपद सदस्य भी हैं और उनकी ननद रीना राय ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि उन्हें अंदरूनी चोटें आई हैं.

हालांकि डॉक्टर ने महिलाओं के कमर के नीचे के हिस्से में चोट के नीले निशानों की पुष्टि की है. दोनों महिलाओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अवैध उत्खनन के लिए हुई कार्रवाई से बचने के लिए महिलाएं पुलिस पर झूठा आरोप लगा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details