मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP News: बैतूल कलेक्टर के 'X' हैंडल से सरकार को भ्रष्टाचारी बताने वाला पोस्ट हुआ रीपोस्ट, हैंडलर की सेवाएं समाप्त - MP News

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के कलेक्टर के एक्स हैंडिल से प्रदेश सरकार के विरोध में एक पोस्ट सामने आया है. बताया जा रहा है कि समीक्षा सिंह नाम के हैंडल से की गई एक पोस्ट को रिपोस्ट किया गया, जिसमें सरकार को भ्रष्टाचारी बताया गया है.

Photo- IANS
फोटो- आईएएनएस

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 6:10 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 6:53 PM IST

बैतूल (IANS)। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के कलेक्टर के एक्स हैंडिल से एक ऐसा पोस्ट रिपोस्ट हो गया है जिसमें सरकार को भ्रष्टाचारी बताया गया है. इस पर पुलिस में जहां एफआईआर दर्ज कराई गई है, वहीं हैंडलर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है. कलेक्टर बैतूल अमनबीर बैंस के अधिकृत एक्स हैंडल से एक ऐसे पोस्ट को 17 सितंबर की रात को लगभग साढ़े 11 बजे रिपोस्ट किया गया, जिसमें सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे.

समीक्षा सिंह नाम के हैंडल से की गई एक पोस्ट को रिपोस्ट किया गया :यह पोस्ट समीक्षा सिंह का है जिसमें लिखा गया है, जनता अब भ्रष्टाचारी सरकार को बाहर कर देगी. साथ में 86 हजार करोड़ के घोटाले का भी जिक्र है. इसे रिपोस्ट किए जाने के बाद प्रशासन हरकत में आया. गंज थाना प्रभारी देवकरण ने बताया कि "उन्हें सौंपे गये शिकायती आवेदन में अपर कलेक्टर जय प्रकाश सैयाम ने उल्लेख किया है कि बैतूल कलेक्टर के एक्स हैंडल पर 17 सितंबर को एक पोस्ट नजर आया. यह पोस्ट कलेक्टर के अकाउंट से रिपोस्ट किया गया है जिसमें समीक्षा सिंह नाम के हैंडल से की गई एक पोस्ट को रिपोस्ट किया गया है."

बैतूल से ये भी पढ़ें :

पोस्ट में 86 हजार करोड़ के घोटाले का जिक्र:इस पोस्ट में एक पोस्टर भी लगाया है जिसमें घोटाला लिखकर 86 हजार करोड़ लिखा है. गंज थाना प्रभारी देवकरण ने बताया कि "अपर कलेक्टर जय प्रकाश सैयाम के शिकायती आवेदन पर गंज पुलिस थाना में सूचना प्रौद्योगिकी अधिनयम 2000 की धारा 66 के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है. इस मामले की जांच सायबर सेल से कराई जाएगी. इस मामले में कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने बताया कि उन्हें इस पोस्ट के विषय में एक अकाउंट होल्डर ने बताया तब उन्हें इसकी जानकारी मिली." कलेक्टर बैंस ने बताया कि जनसंपर्क विभाग ने हैंडल को ऑपरेट करने वाले कर्मचारी शिवराम बारंगे की सेवाएं समाप्त कर दी है.

(IANS)

Last Updated : Sep 19, 2023, 6:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details