भैंसदेही थाना के एसआई राज पाहाडे बैतूल।जिले में एक पेट्रोल पंप पर पेट्रोल नहीं मिलने पर युवक आक्रोशित हो गए और आक्रोश में आकर पंप में तोड़फोड़ कर दी. पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार ये मामला जिले के भैंसदेही इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप का है. बताया जा रहा है कि मार्सेल सर्विस पेट्रोल पंप रोजाना की तरह रात्रि 10 बजे बंद हो जाता है. लेकिन बीती आधी रात को करीब तीन युवक आशीष पटैया, शुभम पटैया, शिवा पटैया पंप पर पेट्रोल लेने के लिए आए हुए थे.
ये भी पढ़ें :-Katni Crime News: कटनी में युवक की हत्या का खुलासा, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पेट्रोल न मिलने पर युवकों ने की तोड़फोड़ः पेट्रोल पंप पर मौजूद कर्मचारी की ओर से पेट्रोल न देने के चलते युवकों को गुस्सा आ गया और पेट्रोल पंप संचालक के ऑफिस और पेट्रोल पंप पर जमकर तोड़फोड़ और पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी, जिसकी पूरी घटना पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. इस पूरे घटनाक्रम के बाद पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने थाना भैंसदेही थाना पहुंचकर तीनों युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :-Jabalpur Crime News: साले ने किया सुसाइड, जीजा से हुए विवाद के चलते घटना को दिया अंजाम
मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की कवायद शुरूः इस मामले में भैंसदेही थाना के एसआई राज पाहाडे ने बताया कि "बीती रात को 3 युवकों का पेट्रोल पंप पर पेट्रोल न मिलने को लेकर विवाद हो गया, जिसमें आरोपियों ने पेट्रोल पंप पर गमले और स्टॉपपर की तोड़फोड़ की. इस मामले की पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने शिकायत कर दी है". उन्होंने कहा कि "मामला दर्ज कर पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी के जरिए युवकों की पहचान हो गई है. तीनों युवक चिचोली थाना ग्राम के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर पकड़ने कवायद शुरू कर दी. जल्द ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा".